नहीं दिया नोटिस का जवाब तो राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर आज सुबह 10.30 बजे अचानक दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच गई। पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है। दरअसल, स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा अपनी टीम के साथ राहुल को भेजे नोटिस के सिलसिले में पहुंचे थे।
पुलिस ने श्रीनगर वाले बयान पर नोटिस जारी किया था। राहुल के घर के बाहर स्पेशल सीपी ने मीडिया को पूरी बात बताई। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पूरी जानकारी हमें मिले ताकि जल्दी से जल्दी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सके। जो पीड़ित हैं उन्हें न्याय मिल सके। उसी सिलसिले में आज मैं खुद माननीय सांसद महोदय से जानकारी लेने के लिए यहां आया हूं।’
स्पेशल सीपी ने आगे कहा कि जो बयान दिया गया था वह सोशल मीडिया में काफी स्प्रेड हुआ था। हमने उसको देखा। हमने इंटरनली दिल्ली में यात्रा के दौरान के वीडियो भी देखे कि क्या इस तरह की महिलाएं थीं, जो रो रही हों और राहुल गांधी जी से मिली हों। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारी जांच में इस तरह का कुछ पता नहीं चला। उसके बाद हमने इस बारे में राहुल गांधी जी से चर्चा करने के बारे में सोचा। लेकिन वह विदेश गए थे। जैसे ही वह आए तो हमने उनसे अनुरोध किया कि आप उनके बारे में जानकारी दीजिए जिससे उनका आगे नुकसान न हो।
पुलिस के मुताबिक राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान श्रीनगर में कहा था कि मैंने सुना है कि महिलाओं पर यौन हमला किया जा रहा है। पुलिस ने इस पर नोटिस में कहा था कि वह उन महिलाओं के बारे में जानकारी दें ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके।
Tag: #nextindiatimes #police #bharatjodoyatra #rahulgandhi #notice #delhipolice #viral #video