राधिका मदान ने किया नई फिल्म का ऐलान, बेहद दिलचस्प है उनका किरदार

मुंबई। अभिनेत्री राधिका मदान ने टीवी जगत में अपना नाम कमाने के बाद बॉलीवुड का रुख किया और यहां भी अपनी अदाकारी को लोहा मनवाया। उनकी पिछली फिल्म कुत्ते भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन इसमें अन्य कलाकारों की तरह राधिका के अभिनय की भी तारीफ हुई। बहरहाल, उन्होंने अपनी नई फिल्म रूमी की शराफत का ऐलान कर दिया है और इसके जरिए वह एक बार फिर मशहूर निर्माता दिनेश विजान के साथ काम कर रही हैं।
राधिका, दिनेश के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म रूमी की शराफत में नजर आएंगी। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। राधिका ने फिल्म का क्लैपबोर्ड लिए एक तस्वीर साझा की और इसके साथ उन्होंने लिखा, शूटिंग शुरू हो गई है। मैं आपको रूमी से मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकती। रूमी की शराफत जल्द आ रही है। हालांकि, कुछ देर बाद राधिका ने इंस्टाग्राम से यह पोस्ट डिलीट कर दिया।
रूमी की शराफत के जरिए राधिका, दिनेश के साथ पांचवीं बार काम कर रही हैं। सबसे पहले वह उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2021 में आई फिल्म शिद्दत के जरिए उन्हें एक बार फिर विजान का साथ मिला, जो इस फिल्म के सह-निर्माता थे। राधिका अभिनीत निर्देशक होमी अदजानिया की अगली फिल्म और हैप्पी टीचर्स डे भी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले ही बन रही है।

दिनेश विजान बॉलीवुड के एक जाने-माने निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए 2004 में बैंक की नौकरी छोड़ दी थी। स्त्री से लेकर हिंदी मीडियम, लुका छिपी, बदलापुर, लव आजकल, कॉकटेल और भेडिय़ा उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं। राधिका राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया की फिल्म सना में दिखेंगी। 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है। वह होमी अदजानिया की अगली फिल्म से जुड़ी हैं। उनकी फिल्म कच्चे लींबू आने वाली है, जो कुछ महीनों पहले टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई गई थी। निमृत कौर के साथ फिल्म हैप्पी टीचर्स डे और अक्षय कुमार संग फिल्म सोराराई पोटरू का हिंदी रीमेक भी राधिका के खाते से जुड़ा है।
राधिका ने टीवी जगत में अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक मेरी आशिकी तुमसे ही से की थी। एकता कपूर इस शो की निर्माता थीं। राधिका ने अपने पहले शो से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनके किरदार ईशानी जोशी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। राधिका ने 2018 में फिल्म पटाखा से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह मर्द को दर्द नहीं होता और गो गोवा गॉन 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
Tag: #nextindiatimes #radhikamadaan #tv #industry #film #movie #entertainment #mumbai #shooting #banner #upcomingmovie