प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा: गांव की सड़क,रोजगार और स्वास्थ, जब तक यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण नहीं होंगे तब तक इसी तरह की राजनीति में फंसे रहेंगे

लड़की हूँ लड़ सकती हूं, अपने को मजबूत करो आगे बढ़ो, 50% जनसंख्या है आपकी आपकी भागीदारी बढ़नी चाहिए।  हमारी सरकार आने के बाद कोरोना वायरस पीड़ितों को ₹25000 मिलेंगे और कोई भी बीमारी है 1000000 तक के इलाज मुफ्त में सरकार कराएगी वृद्धा पेंशन हजारों पर और जितनी भी सरकारी नौकरियां है इस समय जो आरक्षण है उसी के तहत 40% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा: गांव की सड़क, रोजगार और स्वास्थ्य ,जब तक यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण नहीं होंगे तब तक इसी तरह की राजनीति में फंसे रहेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारियों से नहीं मिलते अभी कुछ दिन पहले व्यापारियों से श्री भूपेश बघेल जी ने मुलाकात की व्यापारियों ने बताया कि 2 साल से वह हमसे मिल नहीं रहे सिर्फ अपने मनपसंद कुछ लोगों को बुला लेते हैं

लोगों का कहना है मुख्यमंत्री जी कि कोई जवाबदेही लोगों के प्रति नहीं है चुनाव के समय धार्मिक जांच की राजनीति करके निकल जाते हैं।  जब तक जनता जवाबदेही नहीं मांगेगी तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा जब तक विकास पर बात जनता नहीं करेगी तब तक है जी धर्म जाति की राजनीति चलती रहेगी

प्रियंका ने कहां अपने गांव की सड़क, रोजगार और स्वास्थ्य ,जब तक यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण नहीं होंगे तब तक इसी तरह की राजनीति में आप फंसे रहेंगे

 मैं जब से उत्तरप्रदेश आई हूं तब से फिर माफिया सुनाई पड़ते हैं नकल माफिया, अपराध, माफिया मुझे आपसे नाराजगी है आप नेताओं से अपने मुद्दे पर बात करिए

हम इस नव को सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं हमने प्रतिज्ञाएं ली हैं, जो आप के विकास और आपके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हैं आप अपने मुद्दों पर बात करिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आपको बताया कि हमने जो प्रतिज्ञा ली थी उनको हमने किस तरह पूरा किया

किसानों का आंदोलन इसका प्रमाण है कि आप जब मन बना लेते हैं आपस के लिए लड़ते हैं तो सरकार को झुकना पड़ता है। किसानों ने त्याग दिया 700 से अधिक किसान शहीद हुए, उन 700 शहीदों के लिए प्रधानमंत्री की 2 मिनट के लिए भी संसद में मौन नहीं रहे, 2 मिनट का मौन नहीं किया

संसद में चर्चा भी नहीं की, जिन कानूनों को रद्द करने जा रहे थे, लखीमपुर खीरी में नरसंहार हुआ <मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप के पहियों के तले  कुचल कर मार डाला , प्रधानमंत्री जी ने एक लब्ज नहीं कहा, योगी आदित्यनाथ जी ने लब्ज नहीं कहा

 इसीलिए मैं फिर से कह रही हूं, आप अपने मुद्दों पर बात करिये,आपका गन्ने का पैसा बकाया है लेकिन प्रधानमंत्री जी ने आठ हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदा , कोरोना के समय में लेकिन आप 4000 करोड़ रूपया नहीं दे पा रहे हैं

खाद न मिलने से किसानों की जान जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार को उसकी चिंता है मैं ललितपुर गई वहां किसानों की जान चली गई खाट की लाइन में लगे। हमने प्रतिज्ञा ली है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां पर भी छत्तीसगढ़ की तरह 2500 ₹ कुंटल धान और गेहूं खरीदा जायेगा

और गन्ना ₹400 कुंटल सरकार खरीदेगी। हमने प्रतिज्ञा ली है कांग्रेस सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करेंगे किसान परेशान है पीड़ित है   हमने प्रतिज्ञा ली है कि महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी में आगे बढ़ाओ

This image has an empty alt attribute; its file name is PriyankaGandhiIANSPhoto.webp

हमारी सरकार बनने के बाद महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी, हम जानते हैं कि आप कितना संघर्ष करती है सब कुछ महंगा हो गया है, महिलाएं हमसे कहती हैं कि हमने बिजली जलाई नहीं फिर भी इतना महंगा दिला रहा है हम बिजली बिल हाफ करेंगे और करो ना काल का बिजली बिल पूरी तरीके से माफ करेंगे।  मां बहनों से कहना चाहती हैं कि मैं आपके साथ खड़ी हूं 40% टिकट महिलाओं को मिलेंगे। यहां पर बलात्कार होते हैं महिलाओं का शोषण होता है, महिलाओं को कुचला जा रहा है , और कोई कुछ नहीं कह रहा है कोई आवाज नहीं बढ़ा रहा है, कोई आप को आगे बढ़ाने की बात नहीं  सब विज्ञापनों में हैं सब सिर्फ विज्ञापनों में,

मेरे साथ जोर से बोलो लड़की हूं कर सकती हूँ

लड़की हूँ लड़ सकती हूं, अपने को मजबूत करो आगे बढ़ो, 50% जनसंख्या है आपकी आपकी भागीदारी बढ़नी चाहिए।  हमारी सरकार आने के बाद कोरोना वायरस पीड़ितों को ₹25000 मिलेंगे और कोई भी बीमारी है 1000000 तक के इलाज मुफ्त में सरकार कराएगी वृद्धा पेंशन हजारों पर और जितनी भी सरकारी नौकरियां है इस समय जो आरक्षण है उसी के तहत 40% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा

Related Articles

Back to top button