राजस्थान की प्रियन सेन ने भारत का नाम किया रोशन, बनीं मिस अर्थ इंडिया

डेस्क। ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान 2022 फर्स्ट रनरअप रह चुकी प्रियन सेन ने मिस अर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। इतने बड़े नेशनल पेजेंट को जीतकर प्रियन ने राजस्थान का नाम रोशन किया है। अब प्रियन मिस अर्थ के रूप में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रजेंट करेंगी।
मिस अर्थ का आयोजन दिसंबर माह में वियतनाम में किया जाएगा। डिवाइन ब्यूटी के दीपक अग्रवाल की ओर से आयोजित मिस अर्थ इंडिया का आयोजन दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसमें टॉप 16 फाइनलिस्ट के बीच में हुए मुकाबला में राजस्थान की एमबीबीएस स्टूडेंट प्रियन सैन ने इतिहास बना दिया। जैसे ही ताज प्रियन को पहनाया गया, वह इमोशनल हो गई और आंखों में आंसू भी आ गए।
मिस राजस्थान के आयोजन और प्रियन के मेंटोर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया की प्रियन मिस राजस्थान 2022 फर्स्ट रनरअप बनने के साथ ही मिस इंडिया की भी तैयारी कर रही थी। साथ ही अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा से कर रही थी। पढ़ाई के साथ अपने पैशन को फॉलो करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन प्रियन ने पेजेंट की पूरी तैयारी की और देशभर में अपनी पहचान बनाई है। प्रियन को जब भी मौका मिलता था, वह जयपुर आकर इवेंट्स में पार्टिसिपेट करती थी, यहां वह ब्यूटी पेजेंट की ट्रेनिंग के लिए पूरे एफर्ट्स देती थी।
इसी तैयारी के बीच डिवाइन ब्यूटी के ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ इंडिया में अप्लाई किया और देशभर की मॉडल्स को कड़ी टक्कर देते हुए खिताब जीता। गौरतलब है कि डिवाइन ब्यूटी मिस इंटरनेशनल इंडिया, मिस अर्थ इंडिया का खिताब देता है, जिससे इंडिया की गर्ल्स इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर इंडिया को रिप्रजेंट करती है। मेंटर योगेश मिश्रा ने बताया की प्रियन सीकर में पली बढ़ी है। वह सिंगल मदर डॉटर है, प्रियन की मदर सुनीता सैन गवर्नमेंट टीचर के रूप में सीकर में कार्यरत है। इसके अलावा प्रियन कई म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी है। प्रियन सैन एक प्रशिक्षित डांसर, अंतरराष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी है।
Tag: #nextindiatimes #PriyanSen #MissEarthIndia #Rajasthan