ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हुआ पुराना संसद भवन, हुआ ग्रुप फोटो सेशन

नई दिल्ली। आज पुराना संसद भवन ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हो जायेगा। इससे पहले यहां की यादों को संजोने के लिए सांसदों का पुराने संसद भवन में फोटो सेशन किया जा रहा है। सभी सांसद ग्रुप में बैठे हुए हैं।

आज से नए संसद भवन में संसदीय कार्यवाही होगी। उससे पहले, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की ग्रुप फोटो ली गई है। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। हालांकि, वह कुछ देर बाद ठीक हो गए और फोटो सेशन का हिस्सा हैं। आज संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का दूसरा दिन है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य सांसद ग्रुप फोटो सेशन के लिए एकत्र हुए।

बताया गया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में आठ एवं उससे अधिक, जबकि राज्यसभा में पांच एवं उससे अधिक सदस्यों वाले दलों के नेताओं, वरिष्ठ सदस्यों, सबसे उम्रदराज सदस्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, लोकसभा एवं राज्यसभा के महासचिव को भी आगे की पंक्ति में बैठाया गया। पुराने भवन के ‘सेंट्रल हॉल’ में समारोह के बाद संसदीय कार्यवाही नये भवन में स्थानांतरित हो जाएगी।

ग्रुप फोटो सेशन के दौरान सबसे दिलचस्प बात ये रही कि सांसदों के ग्रुप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबसे पीछे खड़े नजर आए। लोकसभा की बैठक नये भवन में अपराह्न सवा एक बजे शुरू होगी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही अपने नए कक्ष में अपराह्न सवा दो बजे आरंभ होगी। 8 जनवरी 1927 को पुरानी संसद बिल्डिंग बनकर तैयार हुई और आज 19 सितंबर को इसकी विदाई हो रही है।

Tag: #nextindiatimes #oldparliament #groupphoto #session

Related Articles

Back to top button