होली पर डिप्टी सीएम के निर्देशों का कोई असर नहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक गायब

सिद्धार्थनगर। होली के त्यौहार को लेकर यूपी सरकार व स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सख्त निर्देश है की होली त्यौहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट रहेगा और अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेगा लेकिन जिले के डुमरियागंज स्थित बेवाँ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ही गायब हो गए।
ऐसे में वह इस जिम्मेदारी को कैसे निभायेंगे या सरकारी आदेश उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है वह अपनी मनमानी ही करते रहेंगे। इस बारे में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है होली को लेकर रोस्टर बनाया गया है। डॉक्टर को 24×7 ड्यूटी पर लगाया गया एंबुलेंस वालो को भी अपनी सर्विस और रिपॉन्स टाइम बेहतर करने को कहा गया है। वहीं इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सारे डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जो सरकार का आदेश है इस तरह काम हो रहा है लेकिन डुमरियागंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ में क्या यह आदेश लागू नहीं होता है। अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब मुखिया ही गायब रहेगा तो उसके मातहत काम करने वाले किस तरह की ड्यूटी देंगे या गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही होगी या ऐसे ही चलता रहेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक श्रवण कुमार हफ्ते में दो दिन ही अस्पताल रहते हैं बाकी दिन वह अस्पताल छोड़ गायब ही रहते हैं। एक तरफ सरकार स्वास्थ सेवा बेहतर करने का दावा करती है लेकिन ऐसे अधिकारी सरकार की शाख पर बट्टा लगा रहे हैं।
आपको बता दें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने होली के मद्देनजर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी में दवाओं से लेकर चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी लगातार बनी रहनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर त्वचा, नेत्र रोग विशेषज्ञ को भी बुलाया जाए। उन्हें ऑन कॉल रखा जाए। इलाज में किसी भी तरह की असुविधा होने पर जिलों के सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं।
(रिपोर्ट- दीप कुमार यादव , सिद्धार्थनगर )
Tag: #nextindiatimes #holi #instructions #deputycm #brajeshpathak #health #doctor