दूसरे दिन धड़ाम हुई शाहरुख की ‘जवान’, कमाई में हुई इतनी गिरावट

मुंबई। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड की नंबर वन फिल्म बन चुकी है। साउथ के डायरेक्टकर एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई का ऐसा रेकॉर्ड कायम किया है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।
फिल्म ने पहले ही दिन दुनिया भर में 129.60 करोड़ की कमाई कर डाली है, जो कई फिल्में लाइफटाइम में भी नहीं कमा पाती। हालांकि, दूसरा दिन यानी शुक्रवार ‘जवान’ के लिए झटका साबित हुआ है, क्योंकि इसकी कमाई में जोरदार गिरावट दिखी है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े शेयर करने वाली साइट sacnilk के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का कलेक्शन दूसरे दिन ही धड़ाम से नीचे गिरी है, जो 21.5 करोड़ के आसपास है।
हालांकि, इस गिरावट के बावजूद भी फिल्म ने शुक्रवार को इतनी कमाई की है जो अच्छी-अच्छी फिल्में 2-3 दिन में भी नहीं कर पातीं। पहले दिन ‘जवान’ ने देश भर में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड 129.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 21 करोड़ से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। एटली की इस फिल्म ने दूसरे दिन 53.00 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और दोपहर तक सही आंकड़े आ जाएंगे।
कुल मिलाकर दो दिनों में इस फिल्म ने 127.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। ऐसी उम्मीद है कि फिल्म दूसरे दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर चुकी है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कमाई के लेटेस्ट आंकड़े अभी इस वक्त उपलब्ध नहीं हैं। फिल्म “पठान’ की तरह ही वीकडेज़ के बीच रिलीज हुई है। अब आने वाला वीकेंड शनिवार और रविवार ‘जवान’ के लिए अच्छी कमाई लेकर हाजिर हो सकता है।
Tag: #nextindiatimes #jawan #shahrukhkhan #collection