मंत्री सुरेश खन्ना ने की जाम की समस्याओं पर चर्चा

लखनऊ। प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जनपद लखनऊ की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्य तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ नगर के जाम की समस्याओं पर चर्चा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि जाम की समस्या का निराकरण आज ही हो, इसका रोड़ मैप तैयार कर जहां-जहां भयंकर जाम लगता है उसे दूर करें। यह कार्य कागजों पर ही नही होना चाहिये बल्कि धरातल पर दिखे। इसमें किसी के साथ हमदर्दी नही होनी चाहिये प्रत्येक के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर जहां पर बिजली के खम्भों के कारण जाम की स्थिति पैदा होती है उन्हें हटायें। अवध चौराहे से कानपुर रोड़ का 2 फिट चौड़ीकरण करने, अवध चौराहे से दुबग्गा रोड़ पर सीमेन्टेड रोड़ डिवाइडर को हटाने को कहा। उन्होंने कहा कि कम से कम नुकसान पर अतिक्रमण हटाया जाये। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि जाम की समस्या पर किसी प्रकार का हस्ताक्षेप न करें, आपके सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने ओवर टेक करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रशासन द्वारा इन्वेस्टर्स ग्लोबल समिट एवं जी-20 के सफल अंतरराष्ट्रीय आयोजन किए गए।
जनपद में एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रिओं की सुविधा हेतु, शहीद पथ से लखनऊ एअरपोर्ट जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेण्ट में एलीवेटेड फ्लाईओवर एवं राजाजीपुरम में बने आर०ओ०बी० से रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय की तरफ क्लोवर लीफ का निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ ही जनपद की अन्य 45 परियोजनायें पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की विकास प्राथमिकता एवं कानून व्यवस्था की मासिक रैंकिंग में जनपद को माह दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 में प्रदेश में प्रथम रैंकिंग प्राप्त हुई।
कर-करेत्तर/राजस्व संग्रह में जनपद द्वारा 99.59 प्रतिशत की क्रमिक उपलब्धि अर्जित की गयी है। जनपद के जनमानस की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील दिवस, ब्लाक दिवस, महिला समस्या निराकरण दिवस एवं ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत लक्षित 3709 के सापेक्ष 3618 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य 39 की शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है।
मनरेगा योजना 36050 परिवारों को योजना से आच्छादित किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत वर्ष में 1932 समूहों का गठन करते हुए अद्यतन 21252 परिवारों को आच्छादित किया गया है। जनपद में ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में कुल 111 गौ-आश्रय स्थलों में 29587 पशुओं को संरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त 5844 गौवंशो को सुपुर्दगी में सहभागिता योजना अंतर्गत इच्छुक किसानों को उपलब्ध कराया गया। जनपद के 1618 विद्यालयों के सापेक्ष 1420 विद्यालयों में 14 अवस्थापना मानदंडों के आधार परसंतृप्त किया गया।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 2025 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करते हुए 1819 प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित किया गया है तथा समय-समय पर अप्रेन्टिस मेलों का भी आयोजन कर सेवायोजन का लाभ प्रदान किया जा रहा है।लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाये जाने हेतु 53 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ है तथा एकल उपयोग प्लास्टिक को भी प्रतिबन्धित किया जा रहा है। अमृत योजना में जलापूर्ति की 07 सीवर की 09 एवं पार्क की 13 परियोजनाओं को अधिष्ठापित किया गया है। पी०एम० स्वनिधि के अंतर्गत 78627 लाभार्थियों को प्रथम, 20714 लाभार्थियों को द्वितीय एवं 186 लाभार्थियों को तृतीय ऋणों का वितरण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु लक्षित 20553 आवासों के सापेक्ष 19399 आवासों का निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 476048 लक्षित पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजनांतर्गत जनपद को धान क्रय हेतु आवंटित लक्ष्य 25000 मैट्रिक टन के सापेक्ष 23960,98 मैट्रिक टन का खरीद किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 218225 कृषकों को लाभान्वित किया गया। जनपद में 494 सामुदायिक शौचालय एवं 9002 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ )
Tag: #nextindiatimes #uttarpradesh #minister #sureshkhanna #traffic #problem #lucknow