कुशीनगर: टीबी मरीजों को खोजने के लिए घर घर जाएगी स्वास्थ्य टीम

कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 22 फ़रवरी 2023 से सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए क्षय रोग विभाग द्वारा सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। अभियान के दौरान संभावित मरीजों के बलगम के नमूने लिए जायेगे। जिनकी जांच में रोग की पुष्टि होने पर एक दिन के अंदर दवा शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्हे निःक्षय पोषण योजना के तहत उनके खाते में प्रतिमाह 500 रुपया भेजे जायेगे।
सघन टीबी खोज अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान पूरे जनपद मे 22 फ़रवरी से 03 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा। इस अभियान मे जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या को चिन्हित किया गया है।
इसके तहत जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मलीन बस्तियों व उच्च जोखिम क्षेत्र मे संभावित टीबी के मरीजों के जांच हेतु बलगम एकत्रित करने के लिये घर घर स्वास्थ्य टीमें जायेगी। इनके लिये जनपद मे 241 टीमे गठित की गयी। जिनको 49 पर्यवेक्षक प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। एक टीम मे 3 सदस्य रहेंगे। जो घर-घर जाकर टीबी के लक्षण जैसे-दो सप्ताह से खांसी आना, शाम को बुखार आना, सीने मे दर्द होना, भूख न लगना आदि लक्षण बतायेगे। अगर ऐसा लक्षण मिलता है तो उसके बलगम का नमूना लिया जाएगा और जांच हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज पहुँचाया जायेगा।
जांच मे रोग की पुष्टि होने पर 24 घंटे मे दवा शुरू कर दी जाएगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र व जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय ने द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि सघन टीबी खोज अभियान में आप सभी हमारी स्वास्थ्य दल का सहयोग करे तथा घर बैठे निःशुल्क जाँच व उपचार के इस अवसर का लाभ उठायें। सरकारी कार्य मे पूर्ण सहयोग कर एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाए।
Tag: #nextindiatimes #tb #patients #kushinagar #district #uttarpradesh #up #treatment #checkup