कानपुर: बिठूर घाट पर हुआ मां-बेटी का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि, सीएम योगी ने जताया दुख

कानपुर देहात। कानपुर देहात (Kanpur) में रूरा के मड़ौली गांव में आग की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत के मामले में बुधवार सुबह 11:20 बजे मां प्रमिला दीक्षित और बेटी शिवा के शव बिठूर घाट पहुंचे। शवों को सरकारी वाहन से बिठूर (Kanpur) के श्मशान घाट पर लाया गया। जिस वाहन से शवों को लाया गया उसके आगे-पीछे पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों की गाड़ियां मौजूद रहीं।

घाट पर सुबह से ही बवाल की आशंका के चलते पीएसी और कई थानों का फोर्स पहले से ही तैनात कर दिया गया था। बिठूर में सुबह से ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई। जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कराया जा सके इसके लिए बिठूर घाट पर पहले से ही मां और बेटी की चिता को बना दिया गया था। Kanpur अग्निकांड में घायल कृष्ण गोपाल दिक्षित और उनका बेटा शिवम दीक्षित बिठूर घाट पहुंचे। परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए बिठूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा मौके पर पहुंचे। अंतिम संस्कार के लिए पुलिसकर्मी खुद हाथ में फूल माला लेकर आए। गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार मां व बेटी का हुआ ।

एसपी व सीओ ने दिया कंधा:

शव वाहन का चालक गलती से आगे बढ़ गया और पीड़ित शिवम के मामा पीछे पहुंचे थे। इस पर शिवम चालक पर भड़क गया। नोकझोंक होने पर पुलिस ने दोनों को शांत कराया। अंतिम संस्कार के लिए कमिश्नर व आईजी रेंज प्रशांत कुमार भी स्वजन के साथ बिठूर स्थित श्मशान घाट पहुंचे। शव को एसपी व सीओ ने भी कंधा दिया।

बेटे शिवम ने दी मुखाग्नि:

बिठूर घाट पर मां-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नम आंखों से बड़े बेटे शिवम ने दोनों की देह को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार से पहले विधायक अभिजीत सिंह सांगा, मंडलायुक्त राज शेखर समेत प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीड़ित कृष्ण गोपाल दीक्षित ने कहा कि ये पूरा घटनाक्रम सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार ने जो वादे किए हैं वह उसे निभाएगी और दोषियों को उनके बुरे कर्मों की सजा जरूर दिलाएगी। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि परिवार की सभी मांगों पर शासन स्तर से कार्य चल रहा है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह था मामला :

बताते चलें कि कानपुर देहात (Kanpur) में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई थी। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए थे। घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी।

मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश :

सीएम योगी ने कानपुर देहात की घटना को दुःखद बताया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एसआईटी टीम जांच कर रही है। मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद उचित कार्रवाई और निर्णय लिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #kanpur #roora #cmyogi #sit #investigation #up #uttarpradesh #funeral #mother #daughter

Related Articles

Back to top button