IRCTC करायेगा ‘सात बहनों’ की अनोखी यात्रा, इस आधार पर होगी बुकिंग

लखनऊ। आईआरसीटीसी (IRCTC ) लिमिटेड ने नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन आयोजित किया है, जिसमें भारत के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर राज्यों के दर्शनीय स्थलों को शामिल किया गया है। IRCTC उत्तर पूर्वी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध जैव विविधता एवं मनोरम दृश्यों के दर्शन इस यात्रा में कराये जायेंगे।

आईआरसीटीसी (IRCTC ) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जानकारी दी कि यात्रा तिथि 21 मार्च को है और प्रारंभ स्टेशन दिल्ली है जबकि यात्रियों के उतरने व चढ़ने के स्टेशनों में गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ शामिल है। इस यात्रा के तहत गुवाहाटी में उमानंद मंदिर, कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर शामिल है।

अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर, जोरहाट में असम चाय बागान, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (एक सींग वाले गैंडों, बाघों और पक्षियों का घर), त्रिपुरा शैव स्थल उनाकोटी अपनी रॉक नक्काशियों और भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है, उज्जयंत महल और सुंदर नीरमहल-पूर्वोत्तर में एकमात्र झील महल, त्रिपुरा सुंदरी (शक्ति मंदिर), नागालैंड की राजधानी कोहिमा, खोनोमा गांव और मेघालय, बादलों, झरनों, रूट ब्रिज और गुफाओं का घर। शिलॉन्ग और चेरापूंजी भी शामिल हैं।

जनसुविधाओं में तीनों समय के भोजन के साथ (केवल शाकाहारी) परोसा जाएगा और अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में ऑफ़ बोर्ड भोजन। एसी ट्रेन यात्रा, एसी कमरे बजट होटलों में ठहरने को, नॉन एसी होटल के कमरे में वॉश एन चेंज, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 149290 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिये 150100/- प्रति व्यक्ति है। तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 129400/- प्रति व्यक्ति है।

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग…!

आईआरसीटीसी (IRCTC ) सीआरएम ने बताया कि इ पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिये पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और इसकी बेवसाइट से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है, लखनऊ- 8287930908/8287930909, 8287930902 और कानपुर- 8595924298/ 8287930930

Tag: #nextindiatimes #IRCTC #travel #sathbahan#journey #public #transport #delhi #lucknow #kanpur #package #booking #scheme #helpline

Related Articles

Back to top button