राउंडग्लास टेनिस अकादमी में खिलाडिय़ों के पहले बैच की इंडक्शन सेरेमनी

राउंडग्लास टेनिस अकादमी ने चंडीगढ़ क्लब में आयोजित समारोह में अपनी अकादमी के लिए युवा एथलीटों के अपने पहले बैच को शामिल किया। अप्रैल में आयोजित हुए चयन ट्रायल में पूरे भारत से खिलाडिय़ों द्वारा मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, अकादमी की खुद की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के आधार पर कुल 15 खिलाडिय़ों को कार्यक्रम के लिए चुना गया है ।
चयनित खिलाडिय़ों को 100 प्रतिशत कोचिंग छात्रवृत्ति मिलेगी, जिसमें अत्याधुनिक प्रशिक्षण, पोषण, स्पोर्ट्स साइंस, फिजि़कल एवं मेन्टल कंडीशनिंग और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जैसी अनेकों सुविधाएं शामिल हैं। प्रत्येक एथलीट को उसके व्यक्तिगत जरूरतों और लक्ष्यों के अनुरूप कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम मिलेगा ।

राउंडग्लास टेनिस अकादमी के तकनीकी निदेशक (टेक्निकल डायरेक्टर) आदित्य सचदेवा ने कहा, यह हमारे लिए एक अद्भुत क्षण है और हम टेनिस में देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य इन युवा एथलीटों का विकास करना और उन्हें विश्व स्तरीय एथलीट एवं वेल राउंडेड पर्सनालिटी के रूप में विकसित करना है। व्होलिस्टिक वेल्बीइंग के सिद्धांतों के अनुसार हम उन्हें जूनियर स्तर पर ऐसा प्रशिक्षण देंगे कि जो कि भारत में पहले नहीं देखा गया है ।
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्मन कौर थांडी ने कहा, इस विशेष अवसर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आदित्य सर के नेतृत्व में राउंडग्लास टेनिस अकादमी हमारे देश में टेनिस के लिए कुछ बड़ा करेगी । एक खिलाड़ी के विकास के लिए कम उम्र में सही प्रशिक्षण प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण होता है और मैं आने वाले समय में इन भविष्य के सितारों द्वारा देश को गौरवान्वित होते देखने के लिए उत्सुक हूं।