खालिस्तानी आतंकी की हत्या के आरोप पर भारत ने कनाडा को दिया करारा जवाब

डेस्क। खालिस्तानी आतंकी की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में अब खटास आती दिख रही है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ टिप्पणी की है। पीएम ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या हरदीप सिंह की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है।
इतना ही नहीं कनाडा ने नई दिल्ली के इंटेलिजेंस चीफ को निष्कासित कर दिया है। खालिस्तानी आतंकी की इस हत्या के आरोप का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे आरोप खालिस्तानियों और चरमपथियों से ध्यान हटाने के लिए लगाए जा हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम द्वारा दिए गए ऐसे बयान खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की एक कोशिश है, जिसे कनाडा में आश्रय मिलता रहा है।
बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने वांछित आतंकवादी घोषित किया था। 18 जून को वैंकूवर के उपनगर सरे में एक गुरुद्वारे के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर पर भारत में आतंकी हमला करने का आरोप था। निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत खालिस्तानियों को पनाह देने पर कनाडा से नाखुश है।
Tag: #nextindiatimes #canada #india #hardeepsinghnijjar