यूपी में एमएलसी की पांच सीटों पर मतदान जारी, दोपहर तक इतना रहा मतदान प्रतिशत…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांच विधान परिषद सीटों पर सोमवार सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम चार बजे तक मतदान चलेगा। नतीजे 2 फरवरी को आएंगे। चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है। स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच बड़े स्तर पर तैयारी देखी गई। दोनों ही पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष के स्तर पर रणनीति तैयार की गई है।

भाजपा सभी पांचों सीटों पर जीत के दावे कर रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी भी अपनी रणनीति को धार देने के बाद जीत के बड़े दावे कर रही है। दो शिक्षक निर्वाचन सीटों पर शिक्षक संगठनों की ओर से भी उतारे गए उम्मीदवार जीत की दावेदारी कर रहे हैं। गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक सीट, कानपुर खंड स्नातक सीट, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट, कानपुर खंड शिक्षक की सीट पर वोटिंग चल रही है।

कानपुर में भी स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान चल रहा है। स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरुण पाठक ने अपने बूथ में जाकर मतदान किया है। स्नातक एमएलसी के लिए 207449 मतदाताओं को मतदान करना है। शिक्षक एमएलसी के लिए 20 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान। जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों में कड़े सुरक्षा के किए इंतजाम किए हैं।

रामपुर में बारिश रुकने के बाद एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग तेज हो गई है। दोपहर दो बजे तक 27.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जालौन में एमएलसी पद के लिए मतदान चल रहा है। यहां झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 बजे तक 34.1 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #election #mlc #voting #politics #education #graduate #teachermlc

Related Articles

Back to top button