यूपी में बिछेगा हाईवे एक्सप्रेसवे का जाल, यूपी बजट 2023 में हुआ ये ऐलान

लखनऊ। आज यूपी में बजट पेश हुआ तो एक्सप्रेसवे को लेकर बड़े ऐलान हुए। योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे नेटवर्क के जरिए विकास का खाका राज्य की जनता के सामने रखा। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करने से पहले लखनऊ के एक मंदिर पहुंचे। वहां से वह सीधे यूपी विधानसभा आए।
आपको बता दें यूपी में 16 घरेलू एयरपोर्ट और पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेंगे। मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किमी लंबे लगभग 36 हजार 230 करोड़ रुपये में बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रगति पर है। 2023-24 के बजट में झांसी और चित्रकूट एक्सप्रेस-वे पर घोषणा, बजट में इसके लिए 235 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में इंडस्ट्रियल गलियारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का ऐलान। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण एक हजार एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की स्थापना करेगा। फिल्म सिटी पर 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। इससे रोजगार मिलेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ट्रैफिक चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के आसपास इंडस्ट्रियल क्लस्टर स्थापित करने का काम चल रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन चुका है। एक्सप्रेस-वे के आसपास कलस्टर स्थापित करने की कार्रवाई चल रही है। गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रगति पर है। दिसंबर 2022 तक इस एक्सप्रेस-वे का 56 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था।
मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किमी लंबे लगभग 36 हजार 230 करोड़ रुपये में बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रगति पर है। 2023-24 के बजट में झांसी और चित्रकूट एक्सप्रेस-वे पर बजट में इसके लिए 235 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।
गांव की सड़क:
यूपी में 21 हजार 696 किलोमीटर लंबाई में ग्रामीण मार्गों का निर्माण किया जा चुका है। 18 हजार 407 किलोमीटर लंबे मार्गों का चौड़ीकरण हुआ है। 188 दीर्घ सेतु बनाए गए हैं। गांवों में 1024 किलोमीटर लंबाई की 87 सड़कों में से 75 सड़कों का निर्माण पूरा। सड़कों और सेतुओं के लिए 21 हजार 159 करोड़ 62 लाख रुपये की व्यवस्था। राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 2588 करोड़ 80 लाख रुपये की व्यवस्था। धर्मार्थ मार्गों के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था।
Tag: #nextindiatimes #expressway #highway #authority #link #roads #uttarpradesh #up #budget #government