प्रेम प्रसंग में फंसी पत्नी ने प्रोफेसर की कराई हत्या ,पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।
प्रेम प्रसंग में फंसी पत्नी ने प्रोफेसर की कराई हत्या ,पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।

प्रेम प्रसंग में फंसी पत्नी ने प्रोफेसर की कराई हत्या ,पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।
सोनभद्र के दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए बीआरडी डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ0 जेके सिंह हत्याकांड का स्वाट टीम ,सर्विलांस व स्थानीय दुध्धी पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गुरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर जेके सिंह के हत्या में शामिल उन्ही कि पत्नी निकली जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रोफेसर को पहले तो पराठे में नींद की गोली देकर सुला दिया और बाद में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले दिनों रात में डायल 112 को सूचना मिली कि खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव उसके आवास में पड़ा हुआ है। तत्काल मौके पर पहुँची डायल 112 ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। वही इस घटना के बाद हमारे संवादाता मनोज सिंह राणा घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंचे। उन्होने इस घटना का सफल अनावरण करा। जिले की स्वाट टीम ,सर्विलांस व स्थानीय पुलिस को जांच कि जिम्मेदारी सौपी।

घटना के पांचवे दिन, टीम ने घटना में शामिल प्रोफेसर की पत्नी व उसके प्रेमी एमराज उर्फ आजाद निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने बताया कि उनके पति यानि जेके सिंह ने काफी लोगो से कर्ज लिया हुआ था पत्नी का कहना है कि जो भी वेतन आता था वो कर्ज चुकाने में ही चला जाता था। पत्नी ने आगे बताया के जेके सिंह शराब भी पीता था जिस वजह से उनकी आपस मे नही बनती थी जिससे उसका संबंद तीन चार वर्ष से हेमराज उर्फ आजाद से हो गया था। महिला ने बताया के उन लोगो ने उनके पराठे में नींद की गोली देकर उन्हें सुला दिया और फिर रात में उनका पहले तकिए से मुंह दबाया जब वो जग गए तो चाकू से उनका गला रेत दिया। इस सम्बंध में दोनो आरोपियों के निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल चाकू व अन्य कपड़े पुलिस ने हासिल कर लिए है।
सोनभद्र से मनोज सिंह राणा कि रिपोर्ट