गुरुग्राम में महंगी गाड़ी वाला ‘गमला चोर’ हुआ गिरफ्तार, यूट्यूबर एल्विश पर लगे आरोप

गुरुग्राम। गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए सुंदर फूल वाले पौधे लगाकर शहर की मुख्य सड़कों को सजा दिया गया है। इस बीच गमलों की चोरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस चोरी का आरोप यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगाया जा रहा है। कई लोगों का आरोप है कि जिस गाड़ी में गमलों को रखा गया वो एल्विश की है। चोरी का संगीन आरोप लगते ही एल्विश ने भी अपना बयान जारी कर दिया ।
एल्विश ने सफाई अपने उसी अंदाज में दी, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया स्टार बने हैं। एल्विश ने अफवाह फैलाने वालों पर तंज कसते हुए कहा की ‘आधे गुरुग्राम की गाड़ी मेरे नाम पर ही तो चल रही हैं। इन अनपढ़ों को चेक करना सिखाओ कि ओनर चेक कैसे करते हैं कार का।

हालांकि बताया जा रहा है कि G-20 सम्मेलन के लिए लगाए गए गमलों की चोरी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मनमोहन है। मनमोहन को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर कार से चोरी किए गए गमले भी बरामद किये हैं। कार हरियाणा के हिसार से रजिस्टर है और आरोपी गुरुग्राम का रहने वाला है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है। इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है। कार से दो व्यक्ति उतरते हैं। चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं।
Tag: #nextindiatimes #gurugram #elvishyadav #flowerpot #theft #india #car #hariyana #hisar