असोहा में सपा के बीतेंद्र यादव को सहायक सर्मुक्त डॉ हरिशचन्द्र ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई

सपा के बीतेन्द्र यादव को सहायक श्रमायुक्त डॉ हरीशचंद्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यो के साथ बैठक कर समितियों का गठन किया ।

मंगलवार को ब्लाक परिसर मे नवनिर्वाचित सपा ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव को सहायक श्रमायुक्त डॉ हरिश्चन्द्र ने पद और गोपनीया की शपथ दिलायी। प्रमुख बीतेन्द्र यादव ने उसके बाद उपस्थित बीडीसी सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण मे सपा एमएलसी सुनील साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व प्रमुख राजकुमार रावत सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एमएलसी साजन ने कहा प्रमुख को हम लोग चुनाव होली की तरह लडते है जीते तो सही हारे तो सही। अब बीतेन्द्र की पक्ष और विपक्ष दोनो को लेकर चलना चाहिए जिससे सपा को आगामी विधानसभा चुनाव मे दोगुना ताकत से चुनाव जीता सके।

वही पूर्व विधायक उदयराज यादव ने कहा सपा सबको लेकर चलने वाली पार्टी है। सपा मे जितना विकास हुआ अन्य सरकारो ने नही हुआ। ब्लाक प्रमुख की शपथ लेने के बाद बीतेन्द्र यादव ने कहा ब्लाक मे कर्मचारी ईमानदारी से काम करे किसी अन्य के दबाव मे काम अब नही चलेगा। इस दौरान सपा नेता शिवबहादुर पटेल, सतीश त्रिपाठी, रमेश यादव, हरिकेश यादव, सुनील रावत, विकास अवस्थी, अशीफ अली, पंकज सहित पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

असोहा ब्लाक मे नामांकन के दौरान हुई झड़प को गंभीरता लेते हुए शपथ ग्रहण से पहले डीएम रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी ब्लाक परिसर मे पहुच कर आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिए।
एसडीएम राजेश चौरसिया ने ब्लाक परिसर मे बीडीसी सदस्यो को जाने देने पर पूर्व विधायक उदयराज यादव से झड़प हुई। प्रशासन ने स्पेशल फोर्स के अतिरिक्त पीएसी और भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर रखा था। सीओ रघुवीर सिंह और एसओ राजूराव लगातार निगरानी करते रहे।

लखनऊ से संवादाता राजेश कुमार की खास रिपोर्ट नेक्स इंडिया टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है

Related Articles

Back to top button