अरे! टूथपेस्ट और शैंपू से भी कैंसर का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

डेस्क। सुबह सुबह जब आप टूथपेस्ट और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो आपको शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि ये आपको ऐसी बीमारी देगा जिसका नाम सुनकर आज भी लोग खौफ खा जाते हैं और वो बीमारी है कैंसर।

हर दिन हम कई ऐसे काम करते हैं, जो कैंसर को बढ़ावा दे सकते हैं। इन्हीं में से एक है टूथपेस्ट और शैंपू का इस्तेमाल। माना जा रहा है कि दोनों प्रोडक्ट्स को यूज करने से कैंसर बढ़ सकता है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स…

टोरंटो यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में बताया गया है कि टूथपेस्ट में ट्राइक्लोसन कंपाउंड पाया जाता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। ये ऐसा प्रोडक्ट है जो शरीर में कैंसर फैलाने वाले फैक्टर को एक्टिव कर देता है। कई टूथपेस्ट में ये काफी ज्यादा पाया जाता है, जो कैंसर का कारण बन सकता है। कैंसर रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि टूथपेस्ट में पाया जाने वाला ट्राइस्कोसन आंतों के गुड बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे आंतों का कैंसर फैल सकता है।

अब बात करते हैं बालों की सुंदरता में चार चाँद लगा देने का दावा करने वाले शैम्पू की। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ड्राई शैंपू भी कैंसर का कारण बन सकता है। दरअसल ड्राई शैंपू में बेंजीन नाम का केमिकल पाया जाता है, जो शैंपू इस्तेमाल के दौरान केमिकल शरीर में चला जाता है और ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है। यही कारण है कि कुछ महीने पहले ही एफडीए ने अमेरिका के बाजारों से कई ब्रांड के ड्राई शैंपू पर बैन लगा दिया था। ये ऐसे शैंपू थे, जिनमें बेंजीन ज्यादा पाई गई थी।

ड्राई शैम्पू बालों के इस्तेमाल के दौरान बालों को गीला करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक स्प्रे की तरह होता है लेकिन इसका केयरफुली यूज करना चाहिए। जो लोग ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट लेने चाहिए; इससे कैंसर का रिस्क कम रहता है।

Tag: #nextindiatimes #toothpaste #shampoo #cancer

Related Articles

Back to top button