‘Hello UPI’ ! अब निकालिए इस सेफ तरीके से कैश, जानें कैसे करेगा काम

डेस्क। यूपीआई यानी Unified Payment Interface का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब देश का पहला UPI ATM भी लॉन्च हो चुका है। Hello UPI में बोलकर भुगतान करने की नई सर्विस से ये पेमेंट की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। इसमें ऐप, फोन कॉल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में वॉइस मोड (Hello UPI) से यूपीआई भुगतान (UPI Payment) किया जा सकता है।
इसके अलावा एनपीसीआई की ओर से बुधवार को यूपीआई में अन्य डेवलपमेंट्स भी पेश किए गए हैं। NPCI की इस नई सर्विस हेलो यूपीआई (Hello UPI) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च किया है। यूपीआई एटीएम पर भी आपको कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा मिलेगी, बस फर्क इतना होगा कि यहां OTP की बजाय आप यूपीआई ऐप से बस एक QR Code स्कैन करके पैसे निकाल सकेंगे।
National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर जापान की कंपनी Hitachi Ltd की सब्सिडियरी कंपनी Hitachi Payment Services ने Hitachi Money Spot UPI ATM लॉन्च किया है। इसके साथ ही यूपीआई को लेकर कई नए फीचर्स भी लॉन्च हुए हैं, जिसमें बोलकर यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी शामिल है।
इसके इस्तेमाल के लिए आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जररूत नहीं पड़ेगी।इससे आप कार्ड से जुड़े फ्रॉड से भी बचे रहेंगे, क्योंकि आपको न यहां पर कोई कार्ड नंबर डालना है न ही पिन नंबर।
ये है इस्तेमाल का तरीका :
- यूपीआई एटीएम सामान्य एटीएम से छोटा और ज्यादा कॉम्पैक्ट दिखता है। इसमें स्क्रीन पर आपको Welcome to UPI ATM लिखा दिखेगा।
- स्क्रीन पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं। इस पर 100, 500, 1,000 रुपये करके टैब्स दिखेंगे।
- आपको जितना पैसा निकालना है, उस पर सेलेक्ट करिए, इससे स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड डिस्प्ले हो जाएगा।
- ये कोड आप BHIM, PhonePe, GPay जैसे किसी भी यूपीआई ऐप से स्कैन करेंगे।
-फिर आपकी फोन की स्क्रीन पर आपसे बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने को कहा जाएगा। - इसके बाद आपको स्क्रीन पर कहा जाएगा- ‘Confirm to withdraw cash’, प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको अपने यूपीआई ऐप का PIN डालना होगा और फिर एटीएम की स्क्रीन पर प्रोसेसिंग का अलर्ट आएगा और फिर कैश डिस्पेंस हो जाएगा। आप अपना कैश कलेक्ट कर सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #HelloUPI #cash #withdrawl #NPCI