धौलपुर में मिठाई की दुकान में हुई चोरी, चोरी की घटनाओं से आमजन में भारी आक्रोश

धौलपुर में मिठाई की दुकान में हुई चोरी, चोरी की घटनाओं से आमजन में भारी आक्रोश

धौलपुर शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं। ताजा मामला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लाडली मिष्ठान की दुकान का है।

रविवार की दरमियानी रात एक चोर मिष्ठान की दुकान की शटर तोड़कर घुस गया। जिसमें से चोर चार गैस के सिलेंडर निकाल कर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज खंगाल कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

मामला निहालगंज थाना इलाके के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लाडली मिठाई की दुकान का है। रविवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर मिठाई की दुकान की शटर तोड़कर घुस गया। दुकान के अंदर से चोर 4 सिलेंडर दो बार में निकाल कर फरार हो गया। मिष्ठान विक्रेता कमल मित्तल ने बताया सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी हुई।

दुकानदार का कहना है कि 4 सिलेंडर के साथ अन्य सामान भी मिष्ठान की दुकान से गायब हुआ है। दुकानदार द्वारा स्थानीय लालगंज थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सीसीटीवी फुटेज में वारदात पूरी कैद हो चुकी है।

स्थानीय पुलिस चोरों की हुलिया का मिलान कर तलाश कर रही है। उधर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

लगातार बढ़ रहे अपराध से पुलिस की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं,जिसका जिसका पुलिस दम भरती है,आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय।

Related Articles

Back to top button