दारोगा की टेबल पर तमंचा रखकर बोला होमगार्ड,-“गिरफ्तार कर लो”, खून से रंगे थे हाथ

मेरठ। परीक्षितगढ़ के पूठी गांव में सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर होमगार्ड भाई संग थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी की मेज पर तमंचा रखकर बोला, हमें गिरफ्तार कर लो। होमगार्ड के हाथ खून से रंगे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन की तरफ से होमगार्ड समेत चार लोगों को नामजद किया गया है।

दावत में गया था युवक:

पूठी गांव निवासी किसान सतीश गुर्जर का 22 वर्षीय बेटा रूपक सोमवार को मनवीर के घर पर दावत में गया था। देर रात वहां से लौटते समय मस्जिद वाले मोहल्ले में गफ्फार के घर के सामने होमगार्ड दीपक ने भाई मोंटी, साथी अभिषेक और लिटिल उर्फ अनुज के साथ मिलकर रूपक को पकड़ लिया। उसके सिर से सटाकर गोली मार दी गई।

रूपक की हत्या करने के बाद हत्यारोपित बाबा महावीर और रिश्तेदार प्रमोद की डेरी पर पहुंचे। हथियार लहराते हुए वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद होमगार्ड दीपक और भाई मोंटी हाथों में तमंचा लेकर परीक्षितगढ़ थाने पहुंच गए। पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेकर दोनों भाइयों को हवालात में डाल दिया। फरार चल रहे दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।

आतिशबाजी में दबी गोली की आवाज:

दरअसल पूठी गांव में सोमवार रात दो लोगों के यहां बरात आई हुई थी। दोनों की चढ़त के दौरान डीजे, बाजा और आतिशबाजी हो रही थी। इसी का फायदा उठाते हुए हत्यारोपित दीपक ने रूपक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि पहले मारपीट की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। इतना सब कुछ हुआ लेकिन फायरिंग व चीख की आवाज आतिशबाजी व डीजे की धुन में दब गई। कुछ देर बाद शोर-शराबे के बीच लोग अपने घर चले गए। बाद में पुलिस की गाड़ियों का सायरन गूंजा तब लोग घरों से बाहर निकले। तब मामले की जानकारी हुई।

Tag: #nextindiatimes #meerut #police #murder #arrest #uttarpradesh #homegaurd #firing #crime #crimenews

Related Articles

Back to top button