Budget 2023 में मिला 157 नर्सिंग कॉलेजों का तोहफा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर रही हैं। वह वित्त मंत्री के तौर पर अपना पांचवा बजट पेश कर रही हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं, यह बजट लोक लुभावना होगा। बजट भाषण पर देश भर की नजरें होती हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी अपना एक अंदाज है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा है कि प्रमुख जगहों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 से 57 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये गए हैं। सीतारमण ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। बजट में हेल्थ, एजुकेशन और स्किलिंग पर बड़े फोकस की बात कही गई है।

पिछले बजट में निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए कई सारी घोषणाएं की थीं। पिछले बजट में सरकार ने नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत उद्योगों की जरूरत के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार देने का घोषणा की थी। साथ ही डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की थी। सरकार ने युवाओं को ऑनलाइन स्किल, रीस्किल और अपस्किल देने के लिए DESH-Stack ई-पॉर्टल लॉन्च किया था। इससे ट्रेनिंग लेकर युवा अपने लिए जॉब ले सकते हैं।

स्टार्टअप्स की बात करें, तो पिछले बजट में स्टार्टअप को तीन साल तक टैक्स में छूट का प्रावधान लाया गया था। पिछले बजट में नेशनल सर्विस स्कीम के तहत 283 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत 138 करोड़ रुपये, और नेशनल यूथ कॉर्प्स के तहत 75 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #budget #nirmalaseetaraman #startup #nursingcollege

Related Articles

Back to top button