हज़ार से भी ज्यादा क्षेत्रवासियों को मुफ्त टीकाकरण, क्षेत्र में बढ़ाई जागरूकता

लखनऊ, मनकामेश्वर वार्ड 62 मुकारिम नगर से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नगर सचिव ललित कश्यप जी जिन्होंने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दौरान अपने क्षेत्र को कोविड मुक्त रखने के प्रयास में हर दिन जागरूकता फैलाने से लेकर कई अन्य तरह के प्रयास किये जिसमे शुरुवाती समय से कई तरह के कैम्पिंग चलाते हुए कार्य किये

लखनऊ, मनकामेश्वर वार्ड 62 मुकारिम नगर से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नगर सचिव ललित कश्यप जी जिन्होंने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दौरान अपने क्षेत्र को कोविड मुक्त रखने के प्रयास में हर दिन जागरूकता फैलाने से लेकर कई अन्य तरह के प्रयास किये जिसमे शुरुवाती समय से कई तरह के कैम्पिंग चलाते हुए कार्य किये जैसे:

जरूरी हर सांस, आवश्यक लगाए मास्क

ललित कश्यप ने अपने क्षेत्र में हर घर व हर किसी को मास्क पहुचाने के लिए घर घर मास्क वितरण का कार्य किया जिसके साथ ही उन्होंने मनकामेश्वर वार्ड में नि:शुल्क मास्क केंद्र अपने कार्यालय स्थल पर स्थापित किया
हर एक वर्ग से घर मे रहने का आग्रह करते हुए उनके घर मे राशन की व्यवस्था करने का भी सफल प्रयास किया जिसमें मनकामेश्वर वार्ड में हर घर मे मुफ्त राशन वितरण किया गया।

हम सबकी है जिम्मेदारी स्वछता से दूर हो हर बीमारी

अपने क्षेत्र में पीने के साफ पानी की व्यवस्था सड़कों की साफ सफाई का खास ध्यान रखते हुए पूरे क्षेत्र में समय से सैनिटाइजेशन का कार्य करते रहें साथ ही इन दिनों बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में रुके हुए पानी व उन स्थानों की देखरेख जिन जगहों पर बारिश का पानी जमा हो जाता है उसकी साफ सफाई करना और संपूर्ण क्षेत्र में फागिंग का कार्य करने का सफल प्रयास किया है।

कोरोना नही बने मृत्यु का कारण अवश्य कराए टीकाकरण

मनकामेश्वर क्षेत्र वासियों के लिए निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन जो लगातार 4 बार आयोजित किया गया जिसमें पहली बार करीब ढाई सौ व्यक्तियों दूसरी बार करीब 300 व्यक्तियों तथा तीसरी बार करीब 400 व्यक्तियों तक टीकाकरण की पहली वा दूसरी डोज़ की व्यवस्था की गयी। आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन शनिवार को मनकामेश्वर वार्ड में चौथा टीकाकरण कैम्प का आयोजन हो रहा है। जिसमे करीब 350 लोगो को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा का लाभ पहुचाया जाने का सफल प्रयास किया गया। कैम्प पर ललित कश्यप के साथ उनके समर्थक विक्की शर्मा व नीरज निषाद भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button