पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद गिरफ्तार, सादे कपड़ों में आई थी पुलिस

रावलपिंडी। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री व इमरान खान के करीबी शेख राशिद को रविवार को रावलपिंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गिरफ्तार करने आए अधिकारी सादे कपड़ों में थे। शेख रशीद के साथ उनके दो भतीजों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व संघीय मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) नेता शेख रशीद अहमद को राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) 190 मिलियन पाउंड घोटाले और अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था। उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के सामने पेश होना पड़ा। इससे पहले भी वह 24 मई को एनएबी की सुनवाई में नहीं गए थे।
इमरान खान की कैबिनेट ने ब्रिटेन से 190 मिलियन पाउंड का बंदोबस्त करने के फैसले को मंजूरी दे दी थी। शेख रशीद उस कैबिनेट का हिस्सा थे। एनएबी ने उन्हें मामले में पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि तीन लोगों को उनकी हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी जान खतरे में है।
उधर, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने राशिद की गिरफ्तारी की निंदा की है। पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राजनीतिक उत्पीड़न और फासीवाद जारी है। इस बार ऐसा शेख रशीद की गिरफ्तारी के साथ किया गया।
Tag: #nextindiatimes #pakistan #SheikhRashid #arrest