भारत व श्रीलंका के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप-2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। कोलंबो में आज बारिश की 90 फीसदी संभवना है।
हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक रिजर्व-डे रखा है। यदि फाइनल मैच आज बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) को खेला जाएगा। अगर उस दिन भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
बता दें कि भारत के पास 5 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका होगा, वहीं मौजूदा चैंपियन श्रीलंका अपना खिताब बचाना चाहेगी। एशिया कप वनडे मैच के फाइनल में दोनों टीमें 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले खेले गए 7 फाइनल में से भारत ने 4 जीते, जबकि श्रीलंका को 3 में सफलता मिली।
कुल मिलाकर भारत और श्रीलंका के बीच 166 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। जबकि 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला, इसके अलावा एक मैच टाई रहा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां आम तौर पर स्पिनरों के लिए मददगार रही है, साथ ही बल्लेबाजों को भी अच्छा समर्थन मिलता है। दूसरी ओर, तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर मुश्किल होती है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होने वाला है।
Tag: #nextindiatimes #sports #AsiaCup #shrilanka #india