एल्विश यादव की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे दुबई

मुम्बई। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों अपनी सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। एल्विश यादव शो खत्म होने के बाद भी फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। वह हर दिन कोई न कोई अपडेट शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ एक ऐसी न्यूज शेयर की, जिसे जानने के बाद उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं हो सकता। जब से एल्विश बिग बॉस के घर से बाहर आये हैं तब से उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स मिल चुके हैं। इस यूटूबर को हाल ही में शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में भी देखा गया था। इसी बीच एल्विस यादव ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि वो मूवी की शूटिंग के लिए विदेश जा रहे हैं।

एल्विश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करके बताया है की उन्हें अब एक फिल्म मिल चुकी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फाइनली मूवी शूट के लिए दुबई निकल गए। फिलहाल एल्विश किस फिल्म के लिए गए हैं इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं आपको बता दें कि बीते दिनों एल्विस यादव और उर्वशी रौतेला राजस्थान में अपने गाने की शूटिंग कर रहे थे। गाने की शूटिंग के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। वायरल वीडियोज में दोनों को देशी अंदाज में देखा गया। कहा जा रहा है कि गाने की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह रिलीज होने वाला है। उर्वशी के साथ एल्विश को देखने के लिए फैंस में काफी बेताबी है। गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गाना 14 सितंबर को जारी किया जाएगा। यह उर्वशी और एल्विश का पहला कोलैबोरेशन है।

Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #Bollywood #film #shooting

Related Articles

Back to top button