धौलपुर जिले में आर्थिक मंदी व गलत आबकारी नीति की वजह से शराब ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

धौलपुर जिले के आबकारी संघ के ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तौमर और जिला आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है, कि कोरोना महामारी से आई आर्थिक मंदी व गलत आबकारी नीति की वजह से शराब ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब और दयनीय हो चुकी है अधिकांश सभी ठेकेदार बर्बादी के कगार पर हैं।

सभी की दुकान और गोदाम माल से भरे पड़े हैं, सरकार द्वारा ई नीलामी कर दुकानें तो दे दी गई परंतु कोरोना के कारण बाजार में आर्थिक मंदी का असर शराब की बिक्री पर पड़ा है। शराब बिक्री नहीं आने विभाग द्वारा तरह-तरह के नए प्रयोग करने के कारण ठेकेदार दुकानें चलाने मे असमर्थ हैं। ज्ञापन में कहा गया है, कि शराब ठेकों में गारंटी की बाध्यता समाप्त की जाए। नई आबकारी नीति में नीलामी से दुकानों का आवंटन होने के कारण कमपोजिट फीस वसूलने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए इसे हटाया जाए, जो भी अनुज्ञाधारी अपनी गारंटी पूरी नहीं कर पाता उससे सिर्फ आबकारी शुल्क लिया जाए।

उस पर लगने वाला बीएलएफ समाप्त किया जाए, अंग्रेजी शराब में जो 20 परसेंट मार्जिन का विभाग ने कमिटमेंट किया था। उसके विरुद्ध वह मार्जिन 10 से 12 परसेंट ही आ रहा है। जिसे 20 परसेंट किया जाए, अप्रैल मई-जून में जिन अनुज्ञाधारियों द्वारा गारंटी पूर्ति की गई थी उनको भी छूट का लाभ देकर उनकी बड़ी हुई गारंटी दूसरे क्वार्टर में समायोजित की जाए। ठेकेदारो ने जल्द ही उनकी मांगें पूरी नही होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।

संवाददाता: राकेश कुमार गोस्वामी, धौलपुर, नेक्स्ट इंडिया टाइम्स

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है

Related Articles

Back to top button