दिव्यांग सपा नेता ने सड़क के गड्ढ़ों में लेटकर किया प्रदर्शन

अयोध्या। सरकार की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान की निर्धारित तिथि खत्म होने के बावजूद सड़कों की बदहाली दूर नहीं हो सकी। सड़कों की बदहाली को दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर-तारुन मार्ग पर बासदेवपुर चैराहे से बीकापुर ब्लॉक जाने वाली सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया।

पंडित समरजीत ने कहां- आज भाजपा सरकार में शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीणांचल की सड़कों की दशा बेहद खराब हो चुकी है। सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। आज बच्चों की परीक्षा भी सर पर है और तमाम विद्यालय की सड़कें जर्जर अवस्था में है और यही सड़कें दुर्घटनाओं को भी दावत दे रही है।जहां आज जनपद में गांव को जोड़ने वाली सड़कों की दुर्दशा, पिपरी जलालपुर तिराहे से शाहगंज रोड, दसारथपुर चैराहे से भावा पुर ग्राम सभा तक, बीकापुर कनक मलेथू से उमरपुर बाजार तक, भगवती नगर चैराहे से खेमा सराय मार्ग तथा बड़ागांव से देवड़ी, आदि मार्गों पर चलना दूभर हो गया है, जहां एक तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन यह दावा कितना सही है।

इसकी हकीकत तो सिर्फ सड़कों की बदहाली देखकर ही लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है, वहीं उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं भी अब नदारत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द जनपद की सड़कों की दशा नहीं सुधरी तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानचन्द्रभान वर्मा, देवी प्रसाद कोरी, रवि शर्मा, राम अंजोर कोरी, आकाश यादव, अजय वर्मा अनिरुद्ध सिंह, केदार नाथ पांडेय, आदित्य पांडेय सहित कई मौजूद रहे।

Tag: #nextindiatimes #ayodhya #road #sp #protest #leader #breaks #roadpits

Related Articles

Back to top button