विश्व हृदय दिवस पर जयपुर में साइकिल रैली का आयोजन, फिट रहने का दिया संदेश

एसएमएस अस्पताल के जेएमए सभागार से शुरू हुई डॉक्टरों की साइकिल रैली जवाहर सर्किल तक चली, जिसमें डॉक्टरों व उनके परिजनों ने भाग लेकर लोगों के बीच फिट रहने का संदेश दिया।

जयपुर: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर से जुड़े चिकित्सकों ने साइकिल रैली का आयोजन किया।
एसएमएस अस्पताल के जेएमए सभागार से शुरू हुई डॉक्टरों की साइकिल रैली जवाहर सर्कल तक आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टरों व उनके परिजनों ने भाग लिया और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया ताकि दिल की बीमारियों से दूर रहें।

इस साइकिल रैली के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और गृह सचिव अभय कुमार थे, जिन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए सभी हृदय रोगों के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और उन्होंने राजस्थान की आम जनता से भी अपील की। फिट रहने के लिए डॉक्टरों की इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में महिला डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर से जुड़े डॉ. जीएल शर्मा, डॉ. दिनेश गौतम, डॉ. तरुण पाटनी, डॉ. निखिल चौधरी, डॉ. गौरव सिंघल मौजूद थे। साइकिल रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।