लखनऊ में भाजपा और संघ की समन्वय बैठक आज, CM योगी भी होंगे शामिल

लखनऊ। आज भाजपा और RSS की समन्वय बैठक देवा रोड पर एक निजी होटल में हो रही है। इसमें सभी सहयोगी संगठन सरकार के मंत्रियों को जमीनी हकीकत की जानकारी दी गई है। इस बैठक में कुछ देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं।

पहले बैठक में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को पहुंचना था; लेकिन मंगलवार को उनका आना कैंसिल हो गया। बैठक में सर-कार्यवाहक अरुण कुमार, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए हैं। बैठक में सांसदों के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हुई है। घोसी उपचुनाव में हुई हार का मुद्दा भी उठा।

लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर RSS और प्रदेश सरकार और भाजपा कि बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसमें जहां एक तरफ यूपी के सियासी माहौल पर चर्चा होगी, तो वहीं दूसरी तरफ इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि बीजेपी से अछूते लोगों को कैसे अपने पाले में लाया जाए। 22 सितम्बर को आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच रहे हैं माना जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। मोहन भागवत 3 दिन लखनऊ प्रवास पर रहेंगे।

बता दें प्रदेश में हर चुनाव से पहले संघ इस तरह के बैठक का आयोजन किया जाता है। जिससे कि चुनावी जमीन को तलाशा जा सके। इसके साथ ही संघ की योजनाओं गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके। संघ प्रमुख मोहन भागवत 22 सितंबर को लखनऊ पहुंचेंगे। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी, क्षेत्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठक होगी। इसमें अलग-अलग सत्र में जिला, विभाग प्रचारक और क्षेत्र प्रचारक बैठेंगे। इसमें वह यूपी में चल रहे संघ के कामों की समीक्षा करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #RSS #BJP #meeting #lucknow #cmyogi

Related Articles

Back to top button