हैंडीक्राफ्ट एक्सिबिशन में दिखा देश और सांस्कृतियों का रंग

हैंडीक्राफ्ट एक्सिबिशन में दिखा देश और सांस्कृतियों का रंग

हैंडीक्राफ्ट एक्सिबिशन में दिखा देश और सांस्कृतियों का रंग

दीवाली से पहले जनपद लखनऊ की ज़मीन आज देश एवं उत्तरप्रदेश की संस्कृति का नज़ारा देखने को मिला मौका था।
“बिल्ड योर सेल्फ सेवा” संस्थान द्वारा “हैंडीक्राफ्ट एक्सिबिशन”का आयोजन जो 28 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 के मध्य डीएलएफ माई पैड ग्राउंड फ्लोर B2 विभूति खंड लखनऊ में प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया गया है ।

कार्यक्रम के प्रथम दिन अपराह्न 3 बजे इस प्रदर्शनी का शुभारंभ ताइवान गणराज्य के भारत मे अम्बेसडर श्री Baushuan Ger जी ने अपने शुभ हाथों से किया, उनके साथ Dr.Chin-Tsan Wang (Director Of Science and Technolgy, Mr Peters Chan ( Director Of Education, Tiwan) आदि गणमान्य व्यक्ति अपनी गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में दर्ज की। कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीपप्रज्वलन मुख्यातिथि श्री Baushuan Ger जी ने अपने शुभ हाथों से किया।

इस अवसर पर सय्यद वसीउल अब्बास अध्यक्ष बिल्ड यौर सेल्फ़ सेवा संस्था के अध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना पर अपने विचार प्रकट करे। काजल से बनी पेंसिल और टेरेकोटा का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र। रामपुर से आये हुए याहया सलीम खान के द्वारा बनाई गई कागज़ के पेंसिल के स्टाल ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा।

एम एस एम ई के तहत इस अनोखी पहल की सराहना खूब हुई। इसके अलावा टेरेकोटा का स्टाल, मुरादाबादी बर्तन का स्टाल, भदोही की कालीन के स्टाल भी खचा खच भरे रहे।

लखनऊ से अधिवक्ता व समाजसेविका कृति के बताया की उन्हें पूरी एक्सिबिशन में सलीम खान द्वारा निर्मित रीसाइकल्ड पेंसिल बहुत पसंद आई, जिसको वेलवेट और पेपर से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदी के दौर में इस तरह के एक्सपीबिश से लोकल से वोकल को समर्थन मिलेगा उनके ये भी कहा की और जगह के मुकाबले यहाँ समान काफ़ी सस्ता है।

Related Articles

Back to top button