CM योगी ने दी चेतावनी-‘बेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे शोहदे’

डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM) ने शोहदों को खुली चेतावनी दी है। यूपी के अंबेडकरनगर में छेड़खानी के बाद हुई छात्रा की मौत के बाद CM योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि- ‘बेटियों को छेड़ा तो यमराज के पास पहुंच जाएंगे शोहदे।’ गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मारी गोली
बता दें कि यूपी के अंबेडकरनगर में हाल ही में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां मनचलों की हरकतों से एक इंटरमीडिएट की छात्रा की जान चली गई। मनचले साइकिल से स्कूल से घर लौट रही छात्रा का पीछा रहे थे। इसी दौरान एक मनचले ने लड़की का दुपट्टा खींच लिया और बैलेंस बिगड़ने से छात्रा साइकिल से नीचे गिर गई। जिसके बाद छात्रा पीछे से आ रही बाइक के नीचे आ गयी और उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और कल एनकाउंटर के दौरान दो शोहदों के पैर में गोली लग गई थी। जिसके बाद अब CM योगी का बयान सामने आया है। CM योगी बोले- ‘कानून सुरक्षा के लिए है, लेकिन यदि किसी ने बेटी-बहन के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर यमराज उस शोहदे का इंतजार कर रहे होंगे और उसे यमराज के पास भेजने से कोई नहीं रोक पाएगा।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर जिले में 343 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपने संबोधन में कानून और व्यवस्था के लिए एक मजबूत कानूनी प्रणाली के महत्व का उल्लेख किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी व्यवस्था को बाधित करने के लिए कानून का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाए।
Tag: #nextindiatimes #CM #yogi #ambedkarnagar