विधानसभा के गेट पर पर चेकिंग, कार में मिली शराब
विधानसभा के गेट पर पर चेकिंग, कार में मिली शराब

विधानसभा के गेट पर पर चेकिंग, कार में मिली शराब
विधानसभा के गेट नंबर पाँच पर चेकिंग के दौरान पूर्व विधायक की कार में शराब मिली। इस पर पूर्व विधायक बोले की कार मेरी नहीं है। मेरी कार खराब हो गई थी इसलिए परिचित के एक युवक से विधानसभा छोडऩे के लिए कहा था। शराब के बारे में मुझे जानकारी नहीं हे। उनका एक आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह इस मामले से सफाई देते हुए सुनाई दे रहे हैं। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई रिपोर्ट थाने में नहीं की गई है।