बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस पर पिपरी में श्रम विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया
सोनभद्र, रेणुकूट- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस के अवसर पर पिपरी में श्रम विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने परिषद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रचार प्रसार करते हुए इसकी समीक्षा भी की। श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के क्रियान्वयन व समीक्षा के लिए शुक्रवार को परिषद के अध्यक्ष नगर में पहुंचे।

नगर में पहुंचने पर मुर्धवा मोड़ पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांद प्रकाश जैन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पिपरी नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित कल्याण मंडपम में आयोजित बाल गंगाधर तिलक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पंडित सुनील भराला ने कहा कि प्रदेश की सरकार श्रमिकों के हितों के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए श्रम कल्याण परिषद द्वारा 8 योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

इसके अलावा श्रम विभाग द्वारा भी श्रमिक कल्याण के लिए 13 अन्य योजनाएं भी संचालित है। इन योजनाओं का लाभ लेकर श्रमिक लाभान्वित हो सकते हैं, जिसके लिए आप सभी को सक्रिय होकर उन्हें इसका लाभ दिलाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना के तहत हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षा में श्रमिकों के पुत्र या पुत्री 60 फ़ीसदी से अधिक अंक पाते हैं तो उन्हें 5 हजार व 75 फ़ीसदी से अधिक पाते हैं तो उन्हें एक मुस्त 7500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।

इसके अलावा डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना के तहत डिग्री पाठ्यक्रम हेतु ₹15000, डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु 10000 व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम हेतु ₹7000 प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त रकम दी जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तमाम अन्य योजनाएं हैं, जिनका लाभ श्रमिकों को मिल रहा है। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाएं ताकि श्रमिक भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कारखाना मालिक द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है परंतु यदि वहां के समाज के लोग चाहे तो ऐसा नहीं हो सकता इसके लिए वहां के लोगों को श्रमिकों का साथ देकर उसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह श्रमिकों का साथ देने वाले के साथ हर वक्त खड़े हैं श्रमिकों व हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्होंने 9 महीने तक जेल में बिताए है। श्रमिक नेता राकेश पांडेय ने कहा कि हम सभी को श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए यही हमारी श्रमिकों के प्रति सच्ची सेवा होगी।
जयंती समारोह में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांद प्रकाश जैन, श्रम कल्याण परिषद के सदस्य ओमकार केसरी, एससी, एसटी आयोग के सदस्य श्रवण सिंह गोंड़, डी.एल.सी. सरजू राम, प्रभाकर मिश्र, पारसनाथ गुप्त, अजयानन्द त्रिपाठी, सुरेश, प्रभाकर गिरी, प्रदीप सिंह रानू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संवाददाता- मनोज सिंह राणा, सोनभद्र, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है