शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा हुए पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार, दोषी पाए जाने पर हो सकती है इतनी बड़ी सजा।

आपको बता दे अगर शिल्पा के पति राज कुंदरा इस केस में दोषी पाये जाते है तो उन्हे लंबे समय टीके जेल में रहना होगा, हमारे देश में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है आईपीसी की कई धाराए आरोपी पर लग सकती है।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा से आप परिचित ज़रूर होंगे, राज कुंदरा काफी बड़े बिजनेसमैन है हाल ही में राज कुंदरा काफी सुर्खिया बटोर रहे है, आपको बता दे कुंदरा के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज हुआ था, कुंदरा पर संगीन आरोप थे के वह पोर्नोग्राफी और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट (Pornography) बेचते है। सोमवार यानि कल रात शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा को उनके घर से क्राइम ब्रांच द्वारा अरैस्ट किया गया और तभी से यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। यदि वह दोषी पाये गए तो कितनी बड़ी सजा उन्हे मिल सकती है इस बात का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है।

image by google

कितने समय रहेंगे जेल में?

आपको बता दे अगर शिल्पा के पति राज कुंदरा इस केस में दोषी पाये जाते है तो उन्हे लंबे समय टीके जेल में रहना होगा, हमारे देश में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है आईपीसी की कई धाराए आरोपी पर लग सकती है।

एंटी पोर्नोग्राफी लॉ

हमारे यहा इंटरनेट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है साथ ही इसमे पॉर्नोग्राफी जैसे धंधे अपने पैर पसार रहे है, इंटरनेट की रफ्तार के चलते पोर्नोग्राफी के बड़ा कारोबार बनता जा रहा है। ये बिजनेस मोबाइल और सोश्ल मिडियम्स के जरिये बेचा जा रहा है। इस व्यवसाय में ऐसे कंटेन्ट आते है जिनमें वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो, फोटोज और अन्य तरीकों से यौन कृत्य पर आधारित होते हैं. इन कृत्यों को बेचने, इस व्यवसाय में संलग्न होने या फिर इसे प्रकाशित करने की कोशिश करते पाए जाने पर एंटी पॉर्नोग्राफी लॉ के तहत पहली बार दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान है।

image by google

IT LAW क्या है?

आपको बता दे IT LAW (संशोधित) 20098 की धारा 67A और IPC की धारा 292, 293, 294, 500, 506 व 509 के तहत पांच साल तक की सजा या 10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है. और यदि अगर कोई दूसरी बार पकड़ा गया तो सजा 7 साल तक बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button