बिहार: सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए अब मांगी जा रही दुआ।
इस मंत्री ने अजमेर में ख्वाजा की दरगाह के लिए की दुआ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का पीएम बनाने की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह नया नाम मंत्री जामा खान है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाए जाने की प्रार्थना की। जामा खान ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है, उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए ताकि बिहार की तरह देश के विकास की गति को तेज किया जा सके। इसी दुआ को लेकर जामा खान एक बार फिर चर्चा में हैं।
नीतीश कुमार के विकास मॉडल से प्रेरणा ले रहा देश
दरअसल मंत्री जामा खान इन दिनों अजमेर के दौरे पर हैं। इस दौरान वह अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा की दरगाह पर जियारत करने गए थे। चादर पोशी के बाद मंत्री जामा खान ने मीडियाकर्मियों से बात की, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विकास के मॉडल से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है। चारों तरफ से यह आवाज आ रही है कि एक बार देश की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ में दे दी जाए। इसलिए उन्होंने ख्वाजा से नीतीश कुमार को पीएम बनाने की दुआ भी की है।
कई नेताओं ने नीतीश को बताया पीएम मटेरियल
आपको बता दें कि इन दिनों जदयू में नीतीश कुमार को पीएम बनाने की होड़ मची हुई है। पूर्व में भी कई नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बयान दे चुके हैं। इनमें जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं। शायद इसी वजह से पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा के मुजफ्फरपुर दौरे पर समर्थकों ने कुशवाहा को भविष्य का मुख्यमंत्री बताते हुए होर्डिंग्स लगाकर बधाई दी थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया है। हालांकि जब भी नीतीश कुमार से यह सवाल पूछा जाता है तो वह इसे हल्के में लेते हैं।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।