कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत भण्डारे का किया गया आयोजन


बदलाव- एक कदम शिक्षा की ओर संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व युवा गीतकार सोमनाथ कश्यप ने बताया कि हमारा प्रत्येक दिन भण्डारा होता है। जिसमें दिहाड़ी मजदूर भाइयों व तीमारदारों के लिए भोजन सेवा संचालित करते हैं।

मगर ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल हम सभी के लिए विशेष श्रद्धा का होता है। जिसमें हम सभी बड़ी आस्था के साथ प्रभु बजरंगबली के विशेष ऊर्जा शक्ति में यह भण्डारा कराते हैं। इस भण्डारे का भोजन दिहाड़ी मजदूर भाइयों व केजीएमयू व लोहिया के तीमारदारों के मध्य वितरित किया गया। संस्था के संरक्षक संजीव लोधी ने बताया कि भंडारे से पूर्व सुंरकाण्ड का आयोजन किया गया जिसमे महाबली श्री हनुमान जी की आराधना की गई। वही महासचिव आकाश पाल ने कहा कि सम्पूर्ण भण्डारा कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत सम्पन्न किया गया। उक्त आयोजन में कवि संतोष सिंह, विरेन्द्र कुमार, शानू पाल, आकाश लोधी आदि लोग सम्मिलित रहे।

इस भण्डारे का भोजन दिहाड़ी मजदूर भाइयों व केजीएमयू व लोहिया के तीमारदारों के मध्य वितरित किया गया। संस्था के संरक्षक संजीव लोधी ने बताया कि भंडारे से पूर्व सुंरकाण्ड का आयोजन किया गया था जिसमे महाबली श्री हनुमान जी की आराधना की गई। वही महासचिव आकाश पाल ने कहा कि सम्पूर्ण भण्डारा कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत सम्पन्न किया गया। उक्त आयोजन में कवि संतोष सिंह, विरेन्द्र कुमार, शानू पाल, आकाश लोधी आदि लोग सम्मिलित रहे।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है,