संसद के विशेष सत्र की शुरुआत, PM मोदी बोले- ‘सदन से विदाई भावुक पल’

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधित करते हुए कहा कि भारत के गौरव की चर्चा पूरे विश्व में है। जी20 की सफलता पूरे भारत की सफलता है। भारत विश्वमित्र की भूमिका में है।
वहीं पीएम पुराने संसद भवन से विदाई पर भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। यह भावुक पल है। इस सदन से बहुत यादें जुड़ी हैं। आज अभिव्यक्ति का अवसर है। सदन का गौरव हम सबका साझा है। वहीं, संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की। आज सुबह विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के सांसद संसद भवन स्थित खड़गे के दफ्तर पहुंच कर बैठक की।
कांग्रेस ने बैठक की एक वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के चैम्बर में संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों की बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि संसद का विशेष सत्र पांच दिनों तक चलेगा। सत्र बुलाने को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार ने सत्र के एजेंडे को गुप्त रखा।
पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे संसद के इस विशेष सत्र को अधिक से अधिक समय दें।” उन्होंने कहा, “संसद का यह सत्र अवधि में छोटा हो सकता है, लेकिन मौके पर बड़ा है, यह ऐतिहासिक विकास का सत्र है।” उन्होंने अपनी टिप्पणी के दौरान भारत के चंद्रमा मिशन और जी20 बैठक की सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “देश में उत्सव, उत्साह का माहौल है, देश एक नए आत्मविश्वास का अनुभव कर रहा है।”
Tag: #nextindiatimes #parliament #pmmodi