आज़ादी का अमृत महोत्सव, कोच्ची टु गोवा ऑफशोर सेलिंग रेस कमेमोरेटिंग

आज़ादी का अमृत महोत्सव, कोच्ची टु गोवा ऑफशोर सेलिंग रेस कमेमोरेटिंग

कोच्ची तो गोवा ऑफशोर सेलिंग रेस कमेमोरेटिंग आज़ादी का अमृत महोत्सव

आजादी का अमृत महोत्सव की स्मारक गतिविधियों के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना भारतीय नौसेना नौकायन संघ (आईएनएसए) के तत्वावधान में कोच्चि से गोवा तक एक अपतटीय नौकायन नौका दौड़ का आयोजन कर रही है।

इस आयोजन में छह भारतीय नौसेना नौकायन पोत (आईएनएसवी) अर्थात महादेई, तारिणी, बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल भाग लेंगे। यह दौड़ 24 अक्टूबर 21 को पांच दिनों की संभावित अवधि के लिए शुरू होने वाली है और यह नौसेना बेस, कोच्चि से गोवा के शुरुआती बिंदु के बीच लगभग 360 एनएम की दूरी तय करेगी।

इस अभियान का उद्देश्य भाग लेने वाले चालक दल के लिए रोमांच और समुद्री नौकायन की भावना को बढ़ावा देना है।

आजादी का अमृत महोत्सव ऑफशोर रेस को 24 अक्टूबर 21 को एफओसी-इन-सी (दक्षिण) द्वारा कोच्चि से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रेस के फ्लैगिंग समारोह की अध्यक्षता गोवा में नौसेना युद्ध कॉलेज (एनडब्ल्यूसी) के कमांडेंट करेंगे। २९ अक्टूबर २१.

Related Articles

Back to top button