Ayodhya: रोज 25 हजार श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करवाएगा VHP

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की दूसरे दिवस की बैठक में (Ayodhya) रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रारूप पर मंथन किया गया। प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए इसी महीने वीएचपी की एक और बैठक होगी। वीएचपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और Ayodhya राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के मुताबिक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में Ayodhya मंदिर परिसर में 7 से 8 हजार लोगों के ही प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें-UP में फिर से प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-PCS अधिकारियों के हुए तबादले
मंदिर ट्रस्ट ,मंदिर आंदोलन से जुड़े व अन्य प्रमुख सदस्यों की 25 हजार लोगों की सूची तैयार कर रहा है, जो उसी दिन रामलला की मंदिर (Ayodhya) में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उनका का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर आंदोलन के भागीदारों व समर्पण राशि के सहयोगी 5 लाख गांवों के राम भक्तों को रामलला का दर्शन करवाने के लिए 40 दिनों का कार्यक्रम तैयार करने पर सहमति बनी है।
इस कार्यक्रम में बीजेपी संगठन के 44 प्रांतों के लाखों श्रद्धालुओं को रामलला (Ayodhya) का दर्शन सुलभ करवाने के लिए दर्शन कार्यक्रम चलेगा। इसमें प्रांत के चार्ट के क्रमानुसार रोजाना 25 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बुलाया जाएगा। उनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था संगठन व मंदिर ट्रस्ट करेगा। इस दर्शन कार्यक्रम में साधु-संतों को मठ-मंदिरों में ठहराया जाएगा। बाकी मंदिर आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं व इसके निर्माण में सहयोगियों के भी रहने की व्यवस्था की जाएगी।
चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूजा, वैदिक अनुष्ठान जैसे कार्यक्रमों को संपन्न करवाने के लिए कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को अयोध्या भेजा है। कर्मकांड के विशेषज्ञ काशी के लक्ष्मीकांत भी अपनी टीम के साथ आए हैं। जो कार्यक्रम को धार्मिक विधि-विधान के मुताबिक अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #VHP #Ayodhya #Ram