अन्य महोत्सव के दिन राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक यूनिट पर 03 किग्रा0 गेहू एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया गया। लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क राशन का वितरण कियl राशन वितरण की वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया।

कौशाम्बी जनपद के प्रत्येक उचित दर राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना PMGKAY के तहत अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 उचित दर राशन की दुकानों पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण टी0वी0 के माध्यम से किया गया एवं लाभार्थियों द्वारा उद्बोधन को सुना गया।

लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक यूनिट पर 03 किग्रा0 गेहू एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया गया। लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क राशन का वितरण कियl राशन वितरण की वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया।

बासुदेव केशरवानी (कोटेदार) व शिव बाबु केशरवानी ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्न महोत्सव कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इस लिए सबको निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को पर यूनिट 05 किग्रा0 राशन निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याण कारी योजनायें-सड़क, पानी, चिकित्सीय सुविधा, बिजली, पेंशन, निःशुल्क राशन एवं पेंशन आदि से संबंधित योजनायें संचालित की गयी है, इसके बाद उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अनेक रोजगार परक योजनायें संचालित की गयी है, इन योजनाओं का लाभ उठाकर आप सब अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं।

उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि जल संरक्षण एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करें। उन्होने लोगों से कहा कि जीवन में कोई भी परेशानी आये, परन्तु अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ायें तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही बेटियों की शादी करें। उन्होंने सभी से कोविड-19 टीका लगवाने का भी आग्रह किया और कहा के वेक्सीन ही एक मात्र सहारा है कोरोना जैसी महामारी का इसीलिए कोविड का टिका कारण ज़रूर कराये।
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद हैFacebookWhatsAppTwitterEmailPrintFriendlyShare