लाउडस्पीकर से अजान का विरोध, हिंदू जागरण मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतारने की मांग फ़िरोज़ाबाद में भी जोर पकड़ने लगी है.हिन्दू जागरण मंच ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि जनपद की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतरवाया जाय और अगर ऐसा नही होता है तो एक सप्ताह बाद हिन्दू जागरण मंच खुले में हनुमान चालीसा और आरती का पाठ करेगा

मंच के जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और सरकार के पूर्व कार्यकाल में जारी आदेशों के क्रम में तेज आवाज में इन लाउडस्पीकरों को नही बजाया जा सकता है क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है.स्टूडेंट्स और बीमार मरीजों को इससे दिक्कत होती है.उन्होंने कहा कि इन सबके बाद भी जिला प्रशासन ने इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर नही उतारे है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है.उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अजान के समय जो एक पंक्ति बोली जाती है,उसके मुताबिक अल्लाह से बड़ा कोई भगवान विश्व मे नही है.उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को नही उतारा जायेगा तो हिन्दू जागरण मंच खुले में सड़कों पर लाउडस्पीकरों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेगा और अगर कोई व्यवधान होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस

Related Articles

Back to top button