फैसले से नाराज हरमनप्रीत ने स्टंप पर मारा बैट, जानें कौंन हैं ये भारतीय कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडिया विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ LBW आउट होने के बाद गुस्से में आकर स्टंप्स को बैट मार दिया। वह अंपायर के फैसले से निराश नजर आईं और पवेलियन लौटते हुए गुस्से में फील्ड अंपायर से कुछ कहते हुए भी दिखीं।

यही नहीं मैच के बाद जब दोनों टीमों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी सौंपी जा रही थी तो बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से तंज मारते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘अपने अंपायर को भी बुला लो।’ प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘इस मैच से बहुत सी सीख मिली। जिस तरह अंपायरिंग हुई, पूरी टीम को इस पर आश्चर्य हुआ। अगली बार जब भी हम बांग्लादेश आएंगे तो ध्यान रखेंगे कि अंपायरिंग ऐसी ही होगी। हम अब क्रिकेट के साथ इन चीजों के लिए भी तैयार रहेंगे।’

चलिए आपको बताते हैं अपने तीखे तेवरों से चर्चा में आई भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत के बारे में कुछ रोचक बातें…

आपको बता दें पंजाब के मोगा में 8 मार्च 1989 को जन्मीं हरमनप्रीत कौर अपने शुरुआती दिनों में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर कोर्ट में क्लर्क थे। वो भी एक खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें हालात ने वो मौक़ा नहीं दिया, जिससे वो अपने सपने को पूरा कर सके; लेकिन बेटी में उन्होंने खुद को देखा और उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

शुरूआती दिनों में वो कोच कमलदीश सिंह सोढ़ी की निगरानी में क्रिकेट की बारीकियों को सीखने लगीं। जल्द ही वो एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आईं और भारतीय सिलेक्टर्स की नजर उन पर पड़ी। साल 2009 में टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया गया। उन्होंने टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला।

साल 2012 में कप्तान मिताली राज और उप-कप्तान झूलन गोस्वामी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह पर महिला टी20 एशिया कप फाइनल के लिए हरमनप्रीत को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। आगे साल 2014 में वो मुंबई चली आईं; जहां भारतीय रेलवे में उनको नौकरी मिल गई। इसी साल टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौक़ा मिला। साल 2018 में महिला टी20I में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। इतना ही नहीं हरमनप्रीत को ‘फेमिना’ मैगजीन के कवर पेज पर जगह भी दी गई।

Tag: #nextindiatimes #harmanpreetkaur #captain

Related Articles

Back to top button