अतीक के बाद अब इस पूर्व सपा विधायक की आई शामत, बेटों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

एटा। उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय यूपी के अपराधियों पर तगड़े एक्शन के मूड में है। एक तरफ यूपी के बाहुबली अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार पर उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहर बनकर टूट रही है तो दूसरी तरफ अब जेल में बंद एटा के पूर्व विधायक के बेटों की भी शामत आ गई है।

एटा में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब उनके दोनों बेटों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एटा डीएम के निर्देश पर उनके आवास पर एक नोटिस चस्पा कर दी गयी है। पूर्व विधायक के पुत्र प्रमोद यादव और सुबोध यादव के प्रेमनगर स्थित आवास पर पुलिस ने शुक्रवार को धारा 41 (1) के नोटिस चस्पा किए। कोतवाली नगर में दर्ज एक मारपीट, हमला और गालीगलौज कर धमकी देने का मामला पूर्व विधायक सहित दोनों पुत्रों के खिलाफ दर्ज है। इस मामले में प्रमोद और सुबोध फरार चल रहे हैं। नोटिस के बाद भी दोनों भाई हाजिर नहीं होते हैं तो पुलिस को गिरफ्तारी करने का अधिकार होगा।

यह भी पढ़ें-उमेश पाल अपहरण केस में सुनवाई पूरी, इस दिन अतीक को सुनाई जाएगी सजा !

बता दें कि पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को पुलिस आगरा से और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को मथुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब पूर्व विधायक के दोनों पुत्रों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद और सुबोध के मकानों पर शुक्रवार को नोटिस चस्पा किए गए हैं। अगर हाजिर नहीं होते हैं तो गिरफ्तारी की जाएगी।

पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बेटों प्रमोद यादव, सुबोध यादव पर धारा 354, 352, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। जिसके तहत एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली नगर के एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह राघव ने उनके प्रेम नगर आवास पर नोटिस चस्पा किया है। आपको बता दें सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव गैंगस्टर एक्ट और अन्य मुकदम्मों में जेल में निरुद्ध हैं।

(रिपोर्ट -हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #sp #exmla #mla #son #police #upppolice #rameshwarsingh #etah #up #uttarpradesh #notice #fir

Related Articles

Back to top button