IT रेड के बाद बोले आजम खान,-‘कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं इसलिए निशाने पर’

गाजियाबाद। लगातार तीन दिन तक चली इनकम टैक्स (IT) की रेड के बाद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान रविवार को खुलकर बोले। बता दें रामपुर में सपा नेता आजम खान के घर में इनकम टैक्स (IT) की रेड लगातार 3 दिन तक चली। करीब 60 घंटे की छापेमारी शुक्रवार की शाम खत्म हुई। IT की 40 सदस्यीय टीम अधिकारियों समेत घर से बाहर निकली और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई। इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें-आजम खान के 30 ठिकानों पर IT और ED का छापा

गाजियाबाद में उन्होंने कहा, ”मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के यहां क्या मिलेगा? आगे उन्होंने कहा कि मैं निशाने पर इसलिए हूं, क्योंकि कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं। आजम खान ने सवाल पूछते हुए कहा, ”हम चोर हैं? हम पर हजारों करोड़ निकाल दिए। हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को? कितना और जीएंगे? मदन मोहन मालवीय और सर सैयद तक ने शिक्षा के लिए भीख मांगी थी। हमारा ये टाटा-बिरला का इंस्टीट्यूट नहीं है। ये एक मिशन है। यहां की फीस सरकारी स्कूलों के बराबर है। किताब-ड्रेस फी हैं। उस इमारत को भी सरकार ने खाली करा दिया। क्या पूरी दुनिया में कोई ऐसा इतिहास है, जब शैक्षिक संस्थान पर आईटी की रेड हुई हो? एक मिसाल बता दीजिए। बच्चों को भगा दिया। 6 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया। दरवाजे तक तोड़ दिए गए। मैं निशाने पर इसलिए हूं, क्योंकि कमजोरों को पढ़ाना चाहता हूं।”

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आजम खान ने कहा, ”वह इस देश को शांति से चलाएंगे, प्यार-मोहब्बत कायम करेंगे, नफरतें खत्म करेंगे। सत्ता रहे या न रहे, अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वह करेंगे, जो उनसे पहले अच्छाई के लिए किसी और ने नहीं किया हो। ऐसी हम उम्मीद करते हैं। ऐसा उन्हें करना भी चाहिए, क्योंकि वह इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं।”

Tag: #nextindiatimes #IT #Raid #azamkhan

Related Articles

Back to top button