क्षेत्रीय संस्थाओं के “विकास के राह पर” पिरामल की अनूठी पहल।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं से परिचित होना और क्षेत्रीय संस्थाओं के विकास की योजनाओं को पिरामल यूपी की टीम द्वारा इस मंच पर प्रस्तुत किया गया।

बहराइच। यूपी के तीन आकांशी जिलों की श्रेणी में शामिल बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर के क्षेत्रीय एन. जी. ओ को पिरामल द्वारा मंगलवार को “संयुक्त संगठन- कार्यशाला” के मंच पर लाया गया। जिसमे क्षेत्रीय संस्थाओं को “मेरा योगदान” ऐप से जोड़ा जाने की पहल की गई। क्षेत्रीय एन. जी.ओ औऱ उनके प्रतिनिधियों के विकास में पिरामल की यह पहल युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर बनकर उभरा है।

इस बैठक में बहराइच की सीडीओ कविता मीना ने संस्थाओ के योगदान को सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया और ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए वैक्सीनशन के लिए आम जनता में और जागरूकता लाने के लिए वहाँ मौजूद 50 से ज्यादा संस्थाओं से सहायता की अपील की।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं से परिचित होना और क्षेत्रीय संस्थाओं के विकास की योजनाओं को पिरामल यूपी की टीम द्वारा इस मंच पर प्रस्तुत किया गया।

इस बैठक के दौरान एन. जी.ओ के प्रतिनिधियों ने कोरोना काल के दौरान आई समस्याओं के निपटारे के अपने अनुभवों और सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी और सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान में अपने योगदान को सांझा करने के साथ-साथ वर्तमान की समस्याओ और ज़मीनी स्तर की स्थितियों जैसे, ट्यूबरक्लोसिस, बाल विवाह, बाल श्रम और बालिकाओं की शिक्षाओ में आ रही रुकावटों जैसी अनेक गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के कोर टीम मेंबर जैनेन्द्र पाठक प्रोग्राम डायरेक्टर सलमान खान, प्रोग्राम मैनेजर्स, लीडर्स और गाँधी फ़ेलोस मौजूद रहे उन्होंने बताया कि हमारी लोकल समस्याओं का निवारण करने के लिए हम सभी को मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।