ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड के सरोवर में 45 वर्षीय व्यक्ति ने सरोवर में छलांग लगाकर की आत्महत्या।

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड के सरोवर में पैसों के लेनदेन को लेकर 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 40 लाख रुपए की उधारी नहीं देने पर व्यक्ति ने सरोवर में छलांग लगा दी। पुलिस ने व्यक्ति के शव को रैस्क्यू कर मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

कोतवाली थाना एसएचओ राजेश पाठक ने बताया कि शहर के बाड़ी मार्ग निवासी सुग्रीव पुत्र धर्म सिंह का परिवार के सत्येंद्र परमार से पैसों का लेनदेन था। 40 लाख रुपए की उधारी के पैसे सुग्रीव के परिजन सत्येंद्र परमार पर बकाया चले आ रहे थे। पैसों की उधारी नहीं देने पर सुग्रीव ने तीर्थराज मचकुंड सरोवर में छलांग लगा दी।
मृतक का शव श्रद्धालुओं ने देखा तो सनसनी फैल गई। मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को रैस्क्यू कर लिया। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया। सुसाइड नोट के तहत सत्येंद्र परमार पर उधारी की बात कही गई है। उधारी के पैसे वापस नहीं देने पर आत्महत्या के निर्णय का जिक्र किया है।


मृतक के बड़े भाई ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता- राकेश गोस्वामीम, धौलपुर, नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है