ग्वालियर नगर निगम के बेड़े में शामिल हुए 36 सीएनजी वाहन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम ग्वालियर द्वारा अभी तक के सफाई वाहनों में और नए सफाई वाहनों को शामिल किया गया, जिसमें डोर टू डोर कचरा वाहन, जेसीबी मशीन, और कचरा ट्रक वाहन शामिल हुए।
नगर निगम द्वारा क्रय किए गए नवीन वाहनों का पूजन ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार और सभापति मनोज सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल सहित अन्य अधिकारी की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने महापौर शोभा सिकरवार जी को उनके जन्मदिन के मौके पर बुके देकर स्वागत करते हुए बधाई दी। महापौर शोभा सिकरवार ने बताया कि नगर निगम द्वारा आज शामिल किए गए वाहनों के माध्यम से जिन वार्डों में अभी तक सफाई की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, अब यह अवस्थाएं दूर हो जाएगी।
नगर निगम पिछले 5 सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में अपने आपको नंबर 1 लाने के लिए लगातार प्रयासरत है, हर साल साफ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन इसका नतीजा बेअसर दिखाई देता है। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में गिरावट आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं कर पा रहा है। यही कारण है कि शहर में गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। इसी को लेकर नगर निगम ने 36 सीएनजी वाहनों को अपने बेड़े में शामिल किया है।
नगर निगम द्वारा 15वें वित आयोग से प्राप्त राशि से 2 करोड़ 18 लाख 34 हजार 800 रुपए से 2 नग 3 डीएक्स एक्सकेवेटर कम लोडर मशीन, 4 नग बडे डम्पर 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के एवं 2 नग मिनी डम्पर 5 क्यूबिक मीटर क्षमता के क्रय किए गए है। इन सभी वाहनों का उपयोग सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन एवं डिस्पोजल प्लांट तक परिवहन के लिए किया जाएगा।
(रिपोर्ट – नवल मोदी , ग्वालियर )
Tag: #nextindiatimes #gwalior #municipal #corporation #shobha #mayor #madhyapradesh #vehicles #cng #dumper #machine