नेपाल भी करने लगा चीन जैसी हरकत, बॉर्डर पर श्रमिकों पर की पत्थरबाजी, JCB तोड़ी

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल ने एक बार फिर भारत को टेंशन दी है। अब नेपाल भी चान जैसी हरकतें करने लगा है। नेपाल नागरिकों की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद भारत भी बॉर्डर पर सतर्क हो गया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में यह मामला सामने आया है।

काली नदी किनारे घटखोला में तटबंध निर्माण का विरोध करते हुए नेपाल नागरिकों की ओर से पत्थरबाजी की गई है।इस दौरान वहां काम कर रही जेसीबी का शीशा टूट गया। पत्थरबाजी के दौरान वहां काम कर रहे श्रमिकों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। शुक्रवार को दो नेपाली युवकों ने अचानक जीरो पॉइंट घटखोला में भारतीय क्षेत्र में कार्य कर रही मशीनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से वहां काम कर रहे मजदूर सहम गए। उन्होंने भागकर जान बचाई।

पत्थरबाजी में भारतीय क्षेत्र में काम कर रही जेसीबी का शीशा टूट गया है। पत्थरबाजी की सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नेपाल के युवकों ने पत्थरबाजी तो की ही साथ ही अश्लील हरकतें की। हैरानी की बात रही कि घटना के वक्त नेपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन नेपाल पुलिस की ओर से पत्थरबाजी कर रहे युवकों को नहीं रोका गया। इस घटना से यहां भारतीय लोगों में आक्रोश है। मांग की है कि बॉर्डर पर सख्ती की जाए ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो सके।

बता दें इससे पहले भी पिछले साल काली नदी के तटबंध का निर्माण कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी हुई थी। नेपाली पुलिस और एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) के जवानों ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया। लेकिन, इसके बाद नेपाली युवकों ने भारत-नेपाल सीमा पर बने पुल पर ताला जड़ दिया, जिससे दोनों तरफ सैकड़ों लोग फँस गए थे। मामला शांत न होता देख नेपाल पुलिस की ओर लाठी चार्ज की गई है। लाठीचार्ज में कुछ भारतीयों के घायल होने की खबर थी।

Tag: #nextindiatimes #nepal #india #river

Related Articles

Back to top button